IPL से पहले चेहरा ह‍ुआ पैरालिसिस, अब भारतीय गेंदबाज ने हैट्रिक लेकर किया धमाका, साउथ अफ्रीका के तीन धुरंधर बने शिकार

भारतीय गेंदबाज राहुल शर्मा ने इंडिया मास्‍टर्स लीग में हैट्रिक लेकर धमाका कर दिया है. सचिन तेंदुलकर की कप्‍तानी में इंडिया मास्‍टर्स की तरफ से उन्‍होंने साउथ अफ्रीका मास्‍टर्स के खिलाफ हैट्रिक ली.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

राहुल शर्मा

Highlights:

राहुल शर्मा ने इंडिया मास्‍टर्स की तरफ से हैट्रिक ली.

भारत को राहुल ने दिलाई आठ विकेट से जीत.

भारतीय गेंदबाज राहुल शर्मा ने इंडिया मास्‍टर्स लीग में हैट्रिक लेकर धमाका कर दिया है. सचिन तेंदुलकर की कप्‍तानी में इंडिया मास्‍टर्स की तरफ से उन्‍होंने साउथ अफ्रीका मास्‍टर्स के खिलाफ हैट्रिक ली.  लेग स्पिनर राहुल  की करिश्‍माई गेंदबाज 5वें ओवर में देखने को मिली. ओवर की पहली गेंद पर उन्‍होंने ओपनर हाशिम अमला को क्‍लीन बोल्‍ड कर दिया. उनके बाद दूसरी गेंद पर कप्‍तान जैक कैलिस को शिकार किया और तीसरी गेंद पर जैक्‍स रुडोल्‍फ को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट करके अपनी हैट्रिक पूरी की. 

उन्‍होंने चार ओवर में 4.50 की इकॉनमी से 18 रन  दिए और तीन विकेट लिए. उनके अलावा युवराज सिंह ने दो ओवर में 12 रन पर तीन विकेट लिए. राहुल और युवराज ने मिलकर साउथ अफ्रीका की पूरी टीम को 13.5 ओवर में 85 रन पर समेट दिया. सचिन तेंदुलकर की टीम ने 11 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 86 रन का टार्गेट हासिल कर 8 विकेट से मुकाबला जीत लिया. 


 

राहुल का ओवर रहा टर्निंग पॉइंट

मुकाबले की बात करें तो साउथ अफ्रीका मास्टर्स की पारी में टर्निंग पॉइंट पांचवें ओवर में आया. भारतीय टीम विकेट की तलाश में थी और उसे अपने पहले विकेट की जरूरत थी. ऐसे समय में सचिन तेंदुलकर ने राहुल शर्मा को गेंदबाजी के लिए बुलाकर शानदार रणनीति बनाई और लेग स्पिनर ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों के खिलाफ लगातार तीन विकेट चटकाकर तेंदुलकर के फैसले को सही साबित कर दिया.

राहुल का इंटरनेशनल करियर

साल 2011 में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू करने वाले राहुल भारत के लिए चार वनडे और दो टी20 मैच खेले हैं. उनके नाम छह वनडे विकेट और टी20 में तीन विकेट हैं. वह आईपीएल 2010 में डेक्कन चार्जर्स का भी हिस्‍सा थे, मगर सीजन से ठीक पहले उन्हें कुछ चेहरे पर लकवा मार गया था. क्रिकेट में वापसी के लिए उन्‍होंने डॉक्‍टर्स  के साथ काफी वक्‍त बिताया था.

ये भी पढ़ें :- 

Champions Trophy: विराट कोहली पत्‍नी अनुष्‍का मौजूदगी में खेलेंगे करियर का सबसे खास खास, बड़ा भाई भी पहुंचा दुबई

रणजी ट्रॉफी के फाइनल में शतक ठोक क्‍यों दिखाई 9 उंगली? करुण नायर ने खोला राज, टीम इंडिया में वापसी पर भी दिया बड़ा बयान

IND vs NZ मैच से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी का गौतम गंभीर को बड़ा मैसेज, कहा- यदि आप मैच नहीं जीतते तो...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share