पहले नहीं सुनी कप्तान की बात, गुस्से में Live मैच के दौरान छोड़ा मैदान, अब वेस्टइंडीज बोर्ड ने लगाया बैन, जानिए पूरा मामला

Alzarri Joseph Ban : वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड के सामने तीसरे वनडे मैच में बिना किसी को बताए मैदान छोड़ने वाले अल्जारी जोसेफ पर दो मैचों का बैन लगाया है.

Profile

SportsTak

इंग्लैंड के खिलाफ मैच में कप्तान से झगड़ते अल्जारी जोसेफ

अल्जारी जोसेफ

Highlights:

Alzarri Joseph Ban : अल्जारी जोसेफ पर लगा बैन

Alzarri Joseph Ban : लाइव मैच में छोड़ दिया था मैदान

Alzarri Joseph Ban : वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड के सामने तीसरे वनडे मैच के दौरान पहले कप्तान से झगड़ने और उसके बाद बिना किसी को बताए मैदान से बाहर जाने के चलते तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को कड़ी सजा दी है. जोसेफ पर क्रिकेट वेस्टइंडीज ने उनकी घटिया हरकत के कारण जोसेफ पर दो मैचों का बैन लगाया है. जबकि इस घटना के चलते जोसेफ ने अब कप्तान शाई हॉप और बाकी सभी से माफ़ी भी मांगी. 

अल्जारी जोसेफ ने क्या किया था ?

दरअसल, इंग्लैंड के सामने पारी के चौथे ओवर में अल्जारी जोसेफ जब गेंदबाजी करने आए तो उनकी फील्ड सेट करने को लेकर कप्तान शाई हॉप से बहस हो गई. कप्तान ने जोसेफ के हिसाब से फील्डिंग सेट नहीं की तो इस तेज गेंदबाज ने खुन्नस में अपना ओवर समाप्त किया. जबकि इसी ओवर में इंग्लैंड के जॉर्डन कॉक्स का विकेट लेने के बाद जश्न भी नहीं मनाया. लेकिन जैसे ही उनका ओवर समाप्त हुआ तो वह बिना किसी को बताए सीधा मैदान छोड़कर डगआउट में जाकर बैठ गए. इससे वेस्टइंडीज की टीम को एक ओवर तक 10 खिलाड़ियों से मैच खेलना पड़ा, जबकि बाद में उनकी जगह हेडन वॉल्श जूनियर फील्डिंग करने आए. 

अल्जारी ने सबसे मांगी माफ़ी 


अल्जारी जोसेफ को हालांकि बाद में वेस्टइंडीज टीम के कोच डैरेन सिमी ने समझाया और वह फिर से मैदान में आए व अपने कोटे के पूरे 10 ओवर के स्पेल में दो विकेट झटके. अल्जारी की इस हरकत पर कोच सैमी ने इसे अस्वीकारने वाली घटना करार दिया था. जिस पर अब वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने कड़ा एक्शन लेते हुए उनपर दो मैचों का बैन लगाया है. अल्जारी ने दो  मैचों का बैन लगने पर कहा, 

मैं मानता हूं कि मेरे जुनून के चलते ये सब हो गया. मैंने कप्तान शाई हॉप और टीम मैनेजमेंट के सभी सदस्यों से इस हरकत के लिए तहे दिल से माफ़ी मांग ली है. मैं वेस्टइंडीज के फैंस से भी माफ़ी मांगता हूं. 


 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SA : भारत-साउथ अफ्रीका के मैच पर भारी संकट, रद्द हो सकता है टी20 मुकाबला, जानिए क्या है बड़ी मुसीबत ?

राहुल द्रविड़ के बेटे की टीम पर पंड्या-स्मित का कहर, दोनों ओपनर्स ने ठोक डाले दोहरे शतक, दो दिन के खेल में 366 रन की हुई लीड

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share