WI vs ENG : Live मैच में कप्तान से हुई बहस तो वेस्टइंडीज का खिलाड़ी मैदान छोड़ भाग गया ड्रेसिंग रूम, झगड़ा देख दंग रह गए कोच! Video से जानें क्यों मचा हंगामा ?

WI vs ENG : वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे मैच में अपने कप्तान शाई हॉप से बहस होने के चलते अल्जारी जोसेफ मैदान छोड़कर भाग गए.

Profile

Shubham Pandey

अल्जारी जोसेफ

अल्जारी जोसेफ

Highlights:

WI vs ENG, Alzarri Joseph Anger : अल्जारी जोसेफ का कप्तान पर फूटा गुस्सा

WI vs ENG, Alzarri Joseph Anger : बिना बताए छोड़ दिया था मैदान

WI vs ENG, Alzarri Joseph Anger : इंग्लैंड की टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां पर खेले गए सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे मैच में एक तगड़ी फाइट देखने को मिली. वेस्टइंडीज की टीम जब गेंदबाजी कर रही थी. तभी कैरेबियाई तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ अपने कप्तान शाई हॉप से बहसबाजी में इतना गुस्सा हो गए कि वह मैदान छोड़कर सीधे डगआउट में जारकर बैठ गए. आधुनिक क्रिकेट में शायद पहली बार ऐसा देखने को मिला कि कप्तान से बहस करने के बाद किसी खिलाड़ी ने बिना किसी को बताए मैदान छोड़ दिया. अल्जारी की इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. 

अल्जारी जोसेफ गुस्से में गए मैदान से बाहर 


दरअसल, ब्रिजटाउन के मैदान में इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. इस दौरान पारी के चौथे ओवर में गेंदबाजी कररने आए वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ की फील्ड सेट करने को लेकर कप्तान शाई हॉप से बहस हुई. लेकिन हॉप ने जब जोसेफ की बात नहीं मानी. इसके बावजूद जोसेफ ने तेज गेंद से इंग्लैंड के जॉर्डन कॉक्स को चौथी गेंद पर आउट करके पवेलियन भेज दिया. लेकिन जोसेफ का गुस्सा शांत नहीं हुआ था. उन्होंने जैसे ही अपना ओवर समाप्त किया. उसके बाद मैदान छोड़कर भाग खड़े हुए और टीम के कोच डैरेन सैमी बाउंड्री लाइन के बाहर हाथ दिखाते हुए जोसेफ को वापस मैदान में जाने को कहते नजर आए. लेकिन जोसेफ ने किसी की नहीं सुनी. 


वेस्टइंडीज ने जीती वनडे सीरीज 


जोसेफ जब मैदान से बाहर गए तो उनकी जगह हेडन वाल्श फील्डिंग करने मैदान में आए. जबकि थोड़ी देर जब जोसेफ का गुस्सा शांत हुआ तो वह फिर से मैदान में गेंदबाजी करते नजर आए. जोसेफ ने 10 ओवर के स्पेल में 45 रन देकर दो विकेट झटके. जबकि इंग्लैंड की टीम ने पहले खेलते हुए आठ विकेट पर 263 रन बनाए. इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने ब्रैंडन किंग (102) और केसी कार्टी (128 नाबाद) के शतकों से आसानी से आठ विकेट से जीत दर्ज करते हुए वनडे सीरीज को 3-2 से अपने नाम कर लिया. 

ये भी पढ़ें:

KKR से बाहर होते ही बल्लेबाज का गरजा बल्ला, शतक ठोक सेलेक्टर्स को दिया करारा जवाब, मेगा नीलामी में मिल सकते हैं करोड़ों रुपए

बेन स्टोक्स का IPL करियर खत्म? BCCI के नियम ने किया खेल खराब, जानें क्यों साल 2026 सीजन तक नहीं खेल पाएगा अंग्रेज कप्तान

IPL 2025 ऑक्‍शन से पहले रिटेन ना होने पर ग्‍लेन मैक्‍सवेल का बड़ा खुलासा, कहा- डायरेक्‍टर से आधे घंटे बातचीत हुई, RCB में मेरा सफर...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share