वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर दो अहम पाइंट्स हासिल कर लिए हैं. चेन्नई के चेपॉक में पहले गेंदबाजों और फिर विराट- राहुल के शानदार खेल की बदौलत भारत ने मुकाबले पर 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली. इस जीत के साथ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पाइंट्स टेबल में टीम इंडिया पांचवें नंबर पर पहुंच चुकी है. लेकिन फैंस को ये जानकार बेहद हैरानी होगी कि ऑस्ट्रेलिया को मात देने के बाद भी टीम इंडिया पाकिस्तान और बांग्लादेश से नीचे है.
ADVERTISEMENT
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन भारतीय स्पिनरों के सामने पूरी टीम 199 रन पर ढेर हो गई. रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 10 ओवरों में 28 रन देकर 3 विकेट लिए. लेकिन लक्ष्य का पीछा करने के दौरान भारत के पहले तीन बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इसके बाद केएल राहुल और विराट ने टीम की जिम्मेदारी संभाली और अंत में 6 विकेट से जीत दिलाई. राहुल नाबाद 97 और विराट ने 85 रन की पारी खेली.
WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
पॉइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड ऊपर
पाइंट्स टेबल की बात करें तो वनडे वर्ल्ड कप 2023 में जो टीम जिस टीम को ज्यादा रन के अंतर या ज्यादा विकेटों से हराएगी उसे फायदा पहुंचेगा. यानी की नेट रन रेट में उस टीम को फायदा होगा और इस तरह टीम पाइंट्स टेबल में भी ऊपर जाएगी. ऐसे में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को पहले मैच में 9 विकेट से हराया था तो टीम का नेट रन रेट +2.149 है और टीम पहले पायदान पर है. जबकि साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका पर 102 रन से बड़ी जीत हासिल की थी. इसलिए +2.040 के नेट रन रेट के साथ अफ्रीकी टीम दूसरे पायदान पर है. पाकिस्तान की टीम ने भी नीदरलैंड्स को 81 रन से हराया था और टीम +1.620 के नेट रन रेट के साथ तीसरे पायदान पर है.
बांग्लादेश- पाकिस्तान से पीछे भारत
जबकि बांग्लादेश ने अपने मुकाबले में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया था. ऐसे में टीम चौथे पायदान पर है और टीम का नेट रन रेट +1.428 है. इसके अलावा 5वें नंबर पर टीम इंडिया है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जरूर हराया लेकिन टीम और जल्दी ऑस्ट्रेलिया को हराती या फिर ज्यादा विकेटों से हराती तो टीम को और फायदा मिलता. भारतीय टीम का नेट रन रेट +0.883 है. इन 5 टीमों के 2-2 पाइंट्स हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, नीदरलैंड्स, श्रीलंका और इंग्लैंड को हार मिली है जिसके चलते टीम फिलहाल 0 पाइंट्स पर ही है. जैसे जैसे मुकाबले आगे बढ़ रहे हैं इस पाइंट्स टेबल और ज्यादा फेरबदल की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें:
IND vs AUS: कोहली का कैच छूटा तो क्यों ड्रेसिंग रूम से बाहर भाग गए आर अश्विन, मैच के बाद बोले- अच्छा हुआ हम टॉस हार गए
IND vs AUS : रोहित शर्मा ने जीत के बाद इशारों में इन दो बल्लेबाजों को दी नसीहत, कर दिया ऐसा कमेंट