अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया है. इस उलटफेर ने क्रिकेट फैंस को हिलाकर रख दिया है. अफगानिस्तान के जरिए दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम को अंत में 69 रन से हार मिली. इस हार ने वर्ल्ड कप में एक नया रोमांच पैदा कर दिया है जिसमें ये कहा जा रहा है कि, टूर्नामेंट में आगे कुछ भी मुमकिन है. और किसी टीम को हल्के में लेने की भूल नहीं की जा सकती. लेकिन इस बीच इंग्लैंड के एक खिलाड़ी की अफगानी टीम के साथ ठहाके लगाती हुई तस्वीर वायरल हो रही है.
ADVERTISEMENT
इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने लगाए ठहाके
हम अफगानिस्तान टीम के कोच और इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी जोनाथन ट्रॉट की बात कर रहे हैं. ट्रॉट की कोचिंग का ही नतीजा है कि इंग्लैंड को हराने में अफगानिस्तान को कामयाबी मिली है. इंग्लैंड को मात देकर ट्रॉट ने अफगानी खिलाड़ियों के साथ खुशी बांटी और खूब ठहाके लगाए.
बता दें कि ट्रॉट इंग्लैंड की टीम के साथ 6 साल तक खेल चुके हैं. ऐसे में वो डगआउट में बैठकर अफगानिस्तान के खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देख रहे थे और उन्हें गाइड भी कर रहे थे. इस बीच जैसे ही सेट बल्लेबाज हैरी ब्रूक का विकेट गिरा और टीम को आठवां झटका लगा तो ट्रॉट हंसने लगे. ऐसे में ये फोटो तुरंत वायरल हो गई. जिसपर एक फैन ने कहा कि, इस पूर्व खिलाड़ी ने अपनी ही टीम में सेंध मार दी है.
अफगानिस्तान ने रचा इतिहास
अफगानिस्तान की टीम ने साल 2015 में पहली बार वर्ल्ड कप खेला और उसके आठ साल बाद पहली बार इंग्लैंड को वनडे क्रिकेट में धूल चटाई. ये वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान टीम की दूसरी जीत है. इससे पहले साल 2015 में अफगानिस्तान की टीम ने स्कॉटलैंड को हराया था. इस तरह अफगानिस्तान की इंग्लैंड पर ऐतिहासिक 69 रनों की जीत से जहां दिल्ली में मौजूद अफगानी के साथ भारतीय फैंस ख़ुशी से झूमते नजर आए.
मैच की बात करें तो सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज के 57 गेंद में 80 रन के दमपर अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के सामने 284 रन बनाए थे. इसके जवाब में अफगानी स्पिनरों मुजीब उर्र रहमान, राशिद खान और मोहम्मद नबी के आगे अंग्रेज टिक नहीं सके. जिससे उनकी टीम 215 रनों पर सिमट गई और अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार इंग्लैंड को हराया. अफगानिस्तान के लिए मुजीब और राशिद ने तीन-तीन जबकि दो विकेट नबी ने चटकाए.
ये भी पढ़ें :-