अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ मैच जीत लिया. पुणे में खेले गए मुकाबले को उसने सात विकेट से अपने नाम लिखा. श्रीलंका ने जीत के लिए 242 रन का लक्ष्य रखा था. इसे हासिल करने के लिए अफगानिस्तान के कोच जॉनाथन ट्रॉट ने टीम की बैटिंग शुरू होने से पहले ही रणनीति बना ली थी. उन्होंने एक बोर्ड पर लक्ष्य हासिल करने का बोर्ड लगाकर रख दिया. अफगान बल्लेबाजों ने इस बोर्ड पर लिखे गणित के हिसाब से ही बैटिंग की और टूर्नामेंट में तीसरी जीत दर्ज की. इस बोर्ड की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है. अफगान कोच ने डेढ़ महीने पहले एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ मिली हार के जख्मों से सबक लेते हुए लक्ष्य हासिल करने का गणित अपने बल्लेबाजों के सामने लिखा.
ADVERTISEMENT
अफगानिस्तान टीम की बैटिंग के दौरान लक्ष्य हासिल करने का पूरा गणित एक सफेद बोर्ड पर लिखा नज़र आया. ब्रॉडकास्टर्स ने भी इसे दिखाया. इसके तहत पहले 10 ओवर में 50, 20 ओवर में 100, 30 ओवर में 150, 40 ओवर में 200 और 48 ओवर में लक्ष्य हासिल करने का गणित लिख दिया. साथ ही यह भी लिखा गया कि टीम ने इस रणनीति के तहत कितने रन बनाए. अफगानिस्तान ने पहले 10 ओवर में 50, 20 में 87, 30 में 139 और 40 में 201 रन बनाए. वहीं लक्ष्य 46वें ओवर ही हासिल कर कोच के दिए टारगेट से पहले ही मैच खत्म कर दिया. इस जीत ने अफगानिस्तान को अंक तालिका में पांचवें नंबर पर पहुंचा दिया.
एशिया कप में कैसे हारा था अफगानिस्तान
अफगानिस्तान ने सितंबर में एशिया कप के खिलाफ मुकाबले में मिली नाकामी से सबक लेते हुए यह कदम उठाया. 5 सितंबर को खेले गए मैच में अफगानिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में 292 रन का लक्ष्य मिला था. लेकिन सुपर-चार में जाने के लिए 37 ओवर में जीत चाहिए थी. 37.1 ओवर में अफगानिस्तान ने मुजीब उर रहमान के रूप में नौवां विकेट गंवा दिया. इससे अफगानिस्तान को लगा कि उनके हाथ से मैच निकल गया. लेकिन टीम 37.4 ओवर में जीत सकती थी. मगर न तो उसके बल्लेबाजों को यह बात पता थी और न ही कोचिंग स्टाफ को. ऐसे में अफगानिस्तान को ग्रुप स्टेज से बाहर होना पड़ा.
ये भी पढ़ें
पाकिस्तानी कोच ने भारत की अनजान कंडीशन पर फोड़ा वर्ल्ड कप में नाकामी का ठीकरा, कहा- हमारा कोई भी खिलाड़ी...
वर्ल्ड कप इतिहास में पहले जो कभी न हुआ वो विश्व कप 2023 में हो गया, एक दिन में बन गए दो स्पेशल रिकॉर्ड
World Cup 2023: बाबर आजम के प्लेयर्स ने बंद करवाया DJ, कोलकाता में पाकिस्तानी टीम की प्रैक्टिस के दौरान मचा 'हल्ला'