वर्ल्ड कप 2023 कई मानकों पर खास साबित होने जा रहा है. हरेक मुकाबले के साथ इस टूर्नामेंट में नए रिकॉर्ड बन रहे हैं और पुराने आंकड़े बदल रहे हैं. अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबले के नतीजे से यह वर्ल्ड कप और खास हो गया. इस एक मैच से टूर्नामेंट में दो नए कमाल हो गए. इसके तहत पहली बार किसी वर्ल्ड कप में टॉप आठ टीमों के खिलाफ निचले तबके की टीमों ने चार मैच जीते हैं. साथ ही अफगानिस्तान पहली टीम है जिसने एक ही वर्ल्ड कप में तीन फुल मेंबर देशों को धूल चटाई है. अभी इस वर्ल्ड कप में 19 मैच बचे हैं और जो इसे काफी खास बना सकते हैं.
अफगानिस्तान आईसीसी रैंकिंग में अभी नौवें नंबर पर है. लेकिन इस वर्ल्ड कप में वह अपने से ऊपर की तीन टीमों को जमीन सुंघा चुका है. सबसे पहले इंग्लैंड को हराया फिर पाकिस्तान और अब श्रीलंका को मात दे दी. दिलचस्प बात कि अफगानिस्तान ने अपने जो तीन मैच जीते हैं वे तीनों ही वर्ल्ड चैंपियन टीमों के सामने हैं. इंग्लैंड ने 2019, पाकिस्तान ने 1992 और श्रीलंका ने 1996 में वर्ल्ड कप जीता है. इस तरह अफगानिस्तान पहली टीम है जिसने एक वर्ल्ड कप में तीन फुल मेंबर देशों के खिलाफ जीत हासिल की है. अभी उसे ऑस्ट्रेलिया से खेलना है तो उसके पास इस टीम को भी हराने का सुनहरा मौका रहेगा.
पहली बार अफगानिस्तान ने जीते लगातार दो मैच
वहीं 2023 पहला वर्ल्ड कप है जहां पर टॉप-आठ टीमें (ऑस्ट्रेलिया/इंग्लैंड/भारत/न्यूजीलैंड/पाकिस्तान/साउथ अफ्रीका/श्रीलंका/वेस्ट इंडीज) में से चार को हार मिली है. इनमें साउथ अफ्रीका को नेदरलैंड्स ने पीटा तो इंग्लैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका को अफगानिस्तान से मात खानी पड़ी. अफगान टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप में कुल तीन और लगातार दो मैच जीते हैं. इस टूर्नामेंट से पहले उसके नाम केवल एक जीत थी जो 2015 में स्कॉटलैंड के खिलाफ आई थी. 2019 में तो यह टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी थी. अभी उसे ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और नेदरलैंड्स का सामना करना है. ऐसे में उसके पास अपने आंकड़े सुधारने और वर्ल्ड कप में आगे जाने का सुनहरा मौका रहेगा.
ये भी पढ़ें
पाकिस्तानी कोच ने भारत की अनजान कंडीशन पर फोड़ा वर्ल्ड कप में नाकामी का ठीकरा, कहा- हमारा कोई भी खिलाड़ी...
पाकिस्तान क्रिकेट में वर्ल्ड कप के बीच नया धमाका, इंजमाम उल हक ने दिया इस्तीफा
'ICC Rankings दुरुस्त नहीं, हम भारत से तो खेलते नहीं', पाकिस्तानी कोच ने माना कमजोर है उनकी टीम, बोले- किसने हमें फेवरेट कहा