आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में इंग्लैंड और पाकिस्तान जैसी टीमों को हराकर उलटफेर करने वाली अफगानिस्तान ने अब नीदरलैंड्स को भी सात विकेट से हार का स्वाद चखाया. जिससे अफगानिस्तान की टीम भी वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है और उसे अपने अगले दोनों मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी जीत दर्ज करनी होगी. हालांकि अफगानिस्तान की जीत से पाकिस्तान को थोड़ा झटका लगा है और उनकी टीम तभी सेमीफाइनल में जा सकेगी. जब अफगानिस्तान अपने बाकी दोनों मुकाबले हारे. जबकि पाकिस्तान की टीम अपने दोनों बाकी मुकाबले जीत जाए. अफगानिस्तान ने बेहतरीन फील्डिंग से नीदरलैंड्स की टीम के चार बल्लेबाजों को रन आउट करके उन्हें 179 रनों पर समेट दिया. इसके जवाब में रहमत शाह (52) और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (56) की बेहतरीन पारी से अफगानिस्तान ने 31.3 ओवरों में तीन विकेट पर 181 रन बनाकर आसानी से वर्ल्ड कप 2023 के अपने सांतवें मुकाबले में सात विकेट की चौथी जीत से आठ अंक लेकर पाकिस्तान (6 अंक) को पांचवें स्थान से खिसका दिया है. वहीं नीदरलैंड्स की टीम को अपने 7वें मैच में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा और उनकी टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है.
ADVERTISEMENT
55 रन पर गिरे दो विकेट
180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाजों की शुरुआत सही नहीं रही और 10 रन बनाकर रहमनुल्लाह गुरबाज चलते बने. जबकि इसके तुरंत बाद अन्य सलामी बल्लेबाज इब्राहीम जादरान (20) भी आउट हो गए. जिससे अफगानिस्तान के 55 रन तक दो विकेट गिर गए थे.
आसानी से जीता अफगानिस्तान
अब शुरुआती दो विकेटों के बाद अफगानिस्तान के लिए नंबर तीन पर आने वाले रहमत शाह और नंबर चार पर खेलने वाले कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने पारी को आगे बढाया. इन दोनों बल्लेबाजों ने नीदरलैंड्स के गेंदबाजों को जमकर मजा चखाया और 58 गेंदों में 50 रन की साझेदारी करके टीम को जीत के करीब लेकर चले गए. हालांकि जब जीत के लिए 51 रन की दरकार थी. तभी 54 गेंद में 8 चौके से 52 रन बनाने वाले रहमत शाह पवेलियन लौट गए. लेकिन रहमत और शाहिदी के बीच तीसरे विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी से मैच हल्का हो चुका था. इसके बाद शाहिदी का साथ अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने निभाया और दोनों ने मिलकर अफगानिस्तान को 31.3ओवरों में तीन विकेट पर 180 रनों के टारगेट तक आसानी से पहुंचा डाला. शाहीदी जहां 64 गेंदों पर 6 चौके से 56 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं उमरज़ई ने भी 31 रनों की नाबाद पारी खेल डाली. जिससे अफगानिस्तान की टीम ने वर्ल्ड कप में जीत का चौका लगा डाला.
नीदरलैंड्स के चार बल्लेबाज हुए रन आउट
लखनऊ के मैदान में मैच में इससे पहले नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. लेकिन उसके बल्लेबाज शायद विकेटों के बीच दौड़ लगाने का अभ्यास करके नहीं आए थे. यही कारण रहा कि नीदरलैंड्स के चार बल्लेबाज मैक्स ओ' दाद (42), कॉलिन एकरमैन (29), साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट (58) और कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (0) अफगानिस्तान के सामने रन आउट होकर पवेलियन चले गए. जिससे नीदरलैंड्स के एक समय 97 रन पर 5 विकेट गिर चुके थे और उनकी टीम इन रन आउट से उबर नहीं सकी.
179 पर सिमटी नीदरलैंड्स
97 रन पर 5 विकेट रन आउट से खोने वाली नीदरलैंड्स फिर अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान, राशिद खान, मोहम्मद नबी और नूर अहमद की स्पिन चौकड़ी से पार नहीं पा सकी. जिससे उनकी टीम 46.3 ओवर तक बैटिंग करते हुए सिर्फ 179 रन ही बना सकी. नीदरलैंड्स की तरफ से सबसे अधिक 86 गेंदों में 6 चौके से 58 रन साइब्रांड ही बना सके. जबकि अफगानिस्तान के लिए तीन विकेट मोहम्मद नबी, दो विकेट नूर अहमद ने चटकाए, जबकि एक विकेट मुजीब उर रहमान ने भी लिया.
ये भी पढ़ें :-