अजय जडेजा को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपना मेंटॉर बनाया है. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 2 अक्टूबर को यह जानकारी दी. जडेजा अफगान टीम के साथ जुड़ चुके हैं. वे खिलाड़ियों के साथ काम करते भी देखे गए. हशमतुल्लाह शाहिदी की कप्तानी में अफगानिस्तान वर्ल्ड कप 2023 में अपना अभियान 7 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से शुरू करेगा. यह मुकाबला धर्मशाला में खेला जाएगा. एसीबी ने सोशल मीडिया के जरिए अजय जडेजा की नियुक्ति पर कहा, 'भारत के पूर्व कप्तान और मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज अजय जडेजा को आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए अफगान टीम का मेंटॉर बनाया गया है.'
ADVERTISEMENT
जडेजा ने भारत के लिए 1992 से 2000 के बीच 15 टेस्ट मैच खेले. इनमें चार अर्धशतक से 576 रन बनाए. उनकी औसत 26.178 की रही और सर्वोच्च स्कोर 96 था. वनडे क्रिकेट में उन्होंने भारत के लिए 196 मैच खेले और 37.47 की औसत से 5359 रन बनाए. इस दौरान छह शतक और 30 अर्धशतक उनके बल्ले से निकले. उन्होंने अपने करियर में 111 फर्स्ट क्लास मैच खेले. इनमें 8100 रन बनाए तो 291 लिस्ट ए मैचों में 8300 से ऊपर रन बनाए. जडेजा ने 13 मैचों में भारत की कप्तानी की.
वर्ल्ड कप में कैसा है अफगानिस्तान का रिकॉर्ड
अफगानिस्तान तीसरी बार वर्ल्ड कप खेलने जा रहा है. उसने सबसे पहले 2015 में वर्ल्ड कप खेला था. इसके बाद 2019 में इंग्लैंड में हुए क्रिकेट महाकुंभ में भी वे शामिल रहे थे. उनकी वर्ल्ड कप में इकलौती जीत 2015 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ आई थी. 2019 में अफगान टीम को सभी नौ मैचों में हार मिली थी. हालांकि इस दौरान भारत और पाकिस्तान जैसी टीमों के खिलाफ उसने जोरदार टक्कर दिखाई थी.
भारत में हो रहे 2023 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने टॉप-8 टीमों में रहते हुए जगह बनाई है. इस लिहाज से हशमतुल्लाह शाहिदी की कप्तानी वाली टीम चाहेगी कि वह वर्ल्ड कप में जीत का सूखा खत्म करे.
वर्ल्ड कप 2023 के लिए अफगानिस्तान स्क्वॉड
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान और नवीन उल हक.
रिजर्व खिलाड़ी- गुलबदीन नईब, शरफुद्दीन अशरफ, फरीद अहमद.
ये भी पढ़ें
ODI WC 2023: भारतीय टीम के नेट गेंदबाज रह चुके हैं हारिस रऊफ, विराट कोहली को फेंक चुके हैं गेंद, बैटिंग देख रह गए थे दंग
Asian Games 2023: क्वार्टरफाइनल में किस टीम से टकराएगी टीम इंडिया, कंफर्म हो गया नाम, अब बस गोल्ड पर साधना है निशाना