श्रीलंका के ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के बाद टाइम्ड आउट को लेकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि उनकी कोई गलती नहीं थी. बांग्लादेश और शाकिब अल हसन ने बहुत हल्का काम किया. मैथ्यूज ने टाइम्ड आउट की घटना को उनके 15 साल के इंटरनेशनल करियर की सबसे खराब घटना बताया. उन्होंने कहा कि पहली बार कोई इतना नीचे गिरा है. उन्होंने खेल को कलंकित करने का काम किया है. दिल्ली में खेले गए मैच में श्रीलंका तीन विकेट से हारा. बांग्लादेश ने पहली बार वर्ल्ड कप में श्रीलंकाई टीम को हराया. उसने 280 रन का लक्ष्य मिला था जो उसने आठ ओवर से ज्यादा बाकी रहते हासिल किया.
ADVERTISEMENT
मैथ्यूज प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले, 'यह शाकिब और बांग्लादेश की ओर से कलंकित करने वाला कदम था. यदि वे इस तरह से क्रिकेट खेलना चाहते है तो उनके साथ बहुत बड़ी गड़बड़ है. पूरी तरह शर्मनाक. क्या मैं बिना सुरक्षा उपकरण के खेलता. क्रिकेट में सुरक्षा को तवज्जो दी जाती है. जब क्रीज पर पहुंचा तब समय बचा हुआ था. मेरे हेलमेट में जो दिक्कत हुई तब भी टाइम बाकी था. अंपायर्स ने हमारे कोचेज से कहा कि उन्होंने हेलमेट को नहीं देखा. मेरे हिसाब से यह कॉमनसेंस था. मैं मांकड़िंग (नॉन स्ट्राइकर रन आउट) या ऑब्सट्रक्टिंग दी फील्ड की बात नहीं कर रहा. मैं कॉमनसेंस की बात कर रहा हूं. इस घटना से खेल का अनादर हुआ है.'
'सिर्फ बांग्लादेश टीम ही ऐसा कर सकती थी'
श्रीलंका के पूर्व कप्तान ने कहा कि बांग्लादेश के अलावा इस तरह की घटना कोई और टीम नहीं कर सकती. उन्होंने कहा, ‘बांग्लादेश के होने से ही यह घटना हुई. मुझे नहीं लगता कि कोई और टीम ऐसा करेगी.’ मैच के नतीजे के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने बांग्लादेश के साथ हाथ नहीं मिलाया. कप्तान कुसल मेंडिस अपने प्लेयर्स को लेकर अलग चले गए. इस बारे में पूछे जाने पर मैथ्यूज ने साफ कहा, 'अगर वे हमें सम्मान देंगे तब हम भी उनका आदर करेंगे. हम सब इस खूबसूरत खेल के दूत हैं. यहां तक कि अंपायर्स भी. अगर आप सम्मान नहीं करोगे और कॉमनसेंस नहीं लगाओगे तो क्या उम्मीद करते हो.'
शाकिब-बांग्लादेश ने गंवाई इज्जत
मैथ्यूज ने शाकिब को लेकर कहा, 'अभी तक मैं शाकिब और बांग्लादेश टीम की काफी इज्जत करता था. हम सब जीतने के लिए खेलते हैं. अगर यह नियमों के तहत है तो ठीक है. लेकिन मेरे मामले में नियम साफ कहते हैं कि मैं समय पर पहुंच गया था. हमारे पास वीडियो सबूत है और हम इसे पेश करेंगे. मैं सिर्फ कहने के लिए नहीं कह रहा. मैं सबूत के साथ यह बात कह रहा.'
ये भी पढ़ें