AUS vs SL मैच में आंधी-बारिश ने मचाई अफरातफरी, पोस्टर-बैनर फटे, स्टेडियम में गिरे फ्लैक्स स्टैंड, बड़ा हादसा टला

AUS vs SL: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में बारिश और तेज हवाओं ने काफी परेशान किया और एकाना स्टेडियम को नुकसान पहुंचाया.

Profile

Shakti Shekhawat

लखनऊ के एकाना स्टेडियम में तेज हवाओं से नुकसान.

लखनऊ के एकाना स्टेडियम में तेज हवाओं से नुकसान.

Highlights:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंका की टीम 43.3 ओवर में 209 रन पर आउट हो गई.ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जैंपा ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए.

वर्ल्ड कप 2023 के 14वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टक्कर में बारिश और आंधी ने माहौल खराब कर दिया. इससे मैच के दौरान दो बार खलल पड़ा. साथ ही स्टेडियम की तैयारियां भी बिगड़ गई. लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले श्रीलंका की बैटिंग के दौरान बारिश आई जिससे करीब आधे घंटे के आसपास मैच रुका रहा. फिर श्रीलंकाई पारी सिमटने के बाद दोबारा से बेमौसम की बारिश ने बाधा पहुंचाई. बारिश के साथ ही तेज हवाओं के चलते काफी नुकसान हुआ. खिलाड़ियों को आंखों को मिट्टी से बचाने के लिए जूझना पड़ा. इसके अलावा स्टेडियम में लगे वर्ल्ड कप के फ्लैक्स बैनर गिर गए. कुछ बैनर दर्शकों के लिए बनी कुर्सियों में गिर गए. हालांकि दर्शक नहीं होने से बड़ा हादसा टल गया. हालांकि इससे दर्शकों में पैनिक हो गया जिससे घोषणा की गई कि वह ऊपर वाली सुरक्षित सीटों की तरफ चले जाएं.  

 

श्रीलंकाई पारी के आखिरी ओवर्स के दौरान तेज हवाएं चलीं. जिससे स्टेडियम के ऊपरी हिस्से पर वर्ल्ड कप थीम पर बने बैनर्स फट गए. साथ ही एक बिलबोर्ड भी दर्शकों के पास कुर्सियों में गिर गया. इस बीच फील्डिंग कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. उसके खिलाड़ी आंधी के साथ आई मिट्टी से बचने के लिए हाथों का सहारा लेते दिखे. इस बारे में अंपायर्स से भी बात हुई लेकिन खेल जारी रहा. जब श्रीलंकाई पारी खत्म हो गई तब भी तेज हवाएं जारी रही. इससे अंपायर्स ने खेल को ऐहतियातन शुरू नहीं किया. हवा के हल्का होने पर खेल दोबारा शुरू हुआ.

 

 

अच्छी शुरुआत के बाद बिखरी श्रीलंकाई बैटिंग

 

इस मुकाबले में श्रीलंका की टीम  43.3 ओवर में 209 रन पर आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जैम्पा ने चार विकेट लिए. श्रीलंका के लिए कुसल परेरा ने 78 रन बनाए. टीम एक समय अच्छी स्थिति में थी लेकिन मिडिल ऑर्डर के ढहने से टीम लय खो बैठी. श्रीलंकाई टीम एक समय 21.3 ओवर में बिना नुकसान के 125 रन बना चुकी थी लेकिन अगले 22 ओवर में उसने केवल 84 रन जोड़े और 10 विकेट गंवा दिए. इसमें कुछ योगदान ऑस्ट्रेलिया की कमाल की बॉलिंग का रहा तो कुछ श्रीलंकाई बल्लेबाजों के सुस्त और लापरवाह खेल का.

 

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही इस मुकाबले में पहली जीत की तलाश में उतरी. पांच बार के विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया को पहले दो मैचों में भारत और साउथ अफ्रीका ने पीटा तो श्रीलंका को साउथ अफ्रीका व पाकिस्तान से शिकस्त मिली.

 

ये भी पढ़ें

वर्ल्ड कप के बीच भारतीय बल्लेबाज ने मचाई तबाही, 13 गेंद में फिफ्टी ठोक बनाया रिकॉर्ड, 8 ओवर में टीम को दिला दी जीत
Exclusive: दिन में मिस्ट्री स्पिनर, रात में दिहाड़ी अंपायर, रूट-मलान के डंडे उखाड़ मचाई हलचल, जानें कौन है धोनी के शहर का 20 साल का धुरंधर?
विराट कोहली की वजह से ओलिंपिक खेलों में 128 साल बाद क्रिकेट को मिली जगह!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share