PAK vs AUS : भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी पाकिस्तान को धोया, वॉर्नर और मार्श के शतकों से बाबर की सेना ने टेके घुटने

डेविड वॉर्नर (David Warmer) और मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) के शतकों से वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हार का स्वाद चखाया. 

Profile

Shubham Pandey

पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया

पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया

Highlights:

भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हरायाडेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने जड़े शतक

डेविड वॉर्नर (David Warmer) और मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) के शतकों से वर्ल्ड कप साल 2015 से पाकिस्तान (Pakistan vs Australia) पर ऑस्ट्रेलिया ने अपने दबदबे को बनाए रखा. बेंगलुरु के मैदान में ऑस्ट्रेलिया के सामने विशाल 368 रनों के लक्ष्य के आगे पाकिस्तान की टीम 305 रन ही बना सकी और उसे 62 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह भारत के बाद अब पाकिस्तान को जहां लगातार दूसरी हार मिली. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने चौथे मैच में लगातार दूसरी जीत दर्ज करके टूर्नामेंट में जीत की राह पकड़ ली है. ऑस्ट्रेलिया के लिए बैटिंग में डेविड वॉर्नर ने जहां 163 रनों की पारी खेली. वहीं मिचेल मार्श ने भी जन्मदिन के मौके पर 121 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 367 रनों का विशाला स्कोर बनाकर पाकिस्तान को पस्त कर डाला. ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक चार विकेट एडम जम्पा ने चटकाए.    

 

 

दमदार शुरुआत का फायदा नहीं उठा सका पाकिस्तान 


ऑस्ट्रेलिया के सामने 368 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने आए अब्दुल्ला शफीक और इमाम उल हक़ ने पाकिस्तान को 134 रनों की मजबूत ओपनिंग साझेदारी दिलाई. तभी ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी करने आए मार्कस स्टोइनिस ने पारी के 22वें ओवर में विकेट के इंतजार को समाप्त किया और शफीक को पहला शिकार बनाया. शफीक 61 गेंदों में सात चौके और दो छक्के से 64 रन बनाकर चलते बने. इस तरह 134 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान फिर नहीं संभल सका और अगले 41 रनों तक उसके तीन विकेट गिर गए. अब्दुल्ला के बाद इमाम भी स्टोइनिस का शिकार बने और 71 गेंदों में 10 चौके से 70 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि इसके बाद कप्तान बाबर आजम को एडम ज़म्पा ने अपने स्पिन जाल में फंसाया. बाबर की शॉट पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस ने बेहतरीन कैच लपका. जिससे 175 के स्कोर पर पाकिस्तान को तीसरा बड़ा झटका लगा. कप्तान बाबर 14 गेंदों में तीन चौके से 18 रन बनाकर पवेलियन रवाना हो गए. 

 

WhatsApp पर  Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

305 रन बना सका पाकिस्तान 


बाबर के जाने के बाद रिजवान और साउद शकील ने पाकिस्तान की पारी को संभाला. इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी हो चुकी थी. तभी ऑस्ट्रेलिया को पारी के 35वें ओवर में कप्तान कमिंस ने शकील को चलता करके विकेट दिलाया. शकील 31 गेंदों में 5 चौके से 30 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट के चाचा कहे जाने वाले इफ्तिखार अहमद भी ज्यादादेर नहीं टिक सके और 20 गेंदों में तीन छक्के से 26 रन ही बना सके. जबकि इफ्तिखार के बाद अकेले मैच को जिताने का माद्दा रखने वाले रिजवान ऑस्ट्रेलिया के जम्पा का शिकार बन गए. वह 40 गेंदों में 5 चौके से 46 रन ही बना सके. इस तरह पाकिस्तान के 274 रन तक 6 विकेट गिर चुके थे. जबकि अंत के बल्लेबाज फिर पाकिस्तान के लिए कुछ नहीं कर सके और 45.3 ओवरों में पाकिस्तान की टीम 305 रन ही बना सकी. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रनों से हार का स्वाद चखाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक चार विकेट एडम जम्पा ने चटकाए. 

 

 

 

वॉर्नर और मार्श ने उड़ाए शतक 


बेंगलुरु के मैदान में इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी लेकिन इसका पूरा फायदा ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों ने उठाया. ऑस्ट्रेलिया के ओपनर मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर ने बेंगलुरु के मैदान में पाकिस्तानी गेंदबाजों को दिन में तारे दिखा डाले. इन दोनों ने चौके-छक्कों की बरसात करते हुए दमदार शतक जड़कर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर डाले. वॉर्नर ने पहले 85 गेंदों में सात चौके और छह छक्के से शतक पूरा किया. ये उनके करियर का वर्ल्ड कप में पांचवा, जबकि वनडे में 21वां और पाकिस्तान के खिलाफ लगातार चौथा शतक रहा. वहीं इसके तुरंत बाद मार्श ने 100 गेंदों में 10 चौके और छह छक्के से 100 रन पूरे करने के साथ वर्ल्ड कप में पहला जबकि अपने जन्मदिन पर वनडे करियर का 19वां शतक जड़ डाला. जिससे वह वर्ल्ड कप में जन्मदिन पर रॉस टेलर के बाद शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बने. हालांकि शतक जड़ने के बाद मार्श 108 गेंदों में 10 चौके और 9 छक्के से 121 रन बनाकर चलते बने. जिससे पाकिस्तान को 34वें ओवर में पहली सफलता शाहीन अफरीदी ने दिलाई. जिन्होंने मार्श-वॉर्नर की ओपनिंग को जोड़ी को 259 रन की साझेदारी पर तोड़ा. जिससे इन दोनों की जोड़ी ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.

 

 

वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप :-

 

थरंगा-दिलशान (श्रीलंका) - 2011 में 282 रन बनाम जिम्बाब्वे
मार्श-वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) - 2023 में 259 रन बनाम पाकिस्तान 
थरंगा-दिलशान - 2011 में 231 रन अजेय बनाम केन्या

 

वॉर्नर ने बरसाए रिकॉर्ड

 
मार्श के बाद वॉर्नर ने धमाका जारी रखा और 124 गेंदों में 14 चौके व 9 छक्के से 163 रनों की विशाल पारी खेल डाली. जिससे वॉर्नर ने अपने नाम भी कई रिकॉर्ड कर डाले. वॉर्नर को उनकी पारी के दौरान 10 रन और 109 रन पर पाकिस्तान के द्वारा दो कैच टपकाए जाने से दो बड़े जीवनदान भी मिले. 

 

 

वनडे में सर्वाधिक 150+ स्कोर की पारी :- 


रोहित शर्मा (भारत) - 8 
डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया) - 7
क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) - 5 
विराट कोहली (भारत) - 5 
सचिन तेंदुलकर (भारत) - 5

 

वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक शतक :-

 

रिकी पोंटिंग - 5
डेविड वॉर्नर - 5
मार्क वॉ - 4
एरोन फिंच - 3
मैथ्यू हेडन - 3

 

वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वश्रेष्ठ स्कोर :-

 

डेविड वॉर्नर - 2015 में 178 बनाम अफगानिस्तान 
डेविड वॉर्नर - 2019 में 168 बनाम बांग्लादेश 
डेविड वॉर्नर - 2023 में 163 बनाम पाकिस्तान

 

ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 367 रन 


वॉर्नर और मार्श की पारी के बाद हालांकि ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज शाहीन अफरीदी के आगे टिक नहीं सका. शाहीन ने अपनी घातक गेंदबाजी से 400 की तरफ बढ़ती ऑस्ट्रेलिया को पहले ही रोक दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए वॉर्नर और मार्श के अलावा सबसे अधिक 21 रन मार्कस स्टोइनिस ही बना सके. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 367 रन बनाए. जबकि पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक 10 ओवर में 54 रन देकर 5 विकेट शाहीन अफरीदी ने चटकाए. इस तरह शाहीन का वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला 'पंजा' यानि 5 विकेट हॉल बना. शाहीन के अलावा तीन विकेट हारिस रऊफ ने भी चटकाए, लेकिन उन्हें जमकर मार पड़ी और 8 ओवर में 83 रन लुटा डाले. एक विकेट शादाब खान की जगह खेलने वाले उस्मा मीर ने भी लिया. 

 

ये भी पढ़ें :- 

PAK vs AUS : 'कैच छोड़ो मगर सिर को झुकाना गलत', ऑस्ट्रेलिया से 367 रन खाने वाली बाबर आजम की टीम पर भड़के पाकिस्तानी दिग्गज

PAK vs AUS : भारत से हार के बाद भी नहीं सुधरा पाकिस्तान, घटिया फील्डिंग से फैंस के सामने बना मजाक, जमकर ट्रोल हुई बाबर की सेना

'क्या मैं पाकिस्तान जिंदाबाद नहीं कह सकता', पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया मैच में पुलिस और फैंस के बीच हुआ बड़ा बवाल, Video आया सामने

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share