आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में पाकिस्तान टीम के लचर प्रदर्शन के बाद उनके कप्तान बाबर आजम ने अब तीनों फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ दी है. बाबर आजम ने ये फैसला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ से मुलाकात करने के बाद लिया और इसकी जानकारी बाबर आजम (Babar Azam) ने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
ADVERTISEMENT
बाबर आजम ने कप्तानी से दिया इस्तीफ़ा
बाबर आजम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कप्तानी छोड़ते हुए एक पत्र शेयर किया. जिसमें बाबर आजम ने कहा कि सफ़ेद गेंद के क्रिकेट में नंबर वन बनने के बाद मेरे सिचार से अब ये सही समय है कि मैं अपनी कप्तानी से इस्तीफ़ा दे रहा हूं. मैं अब पाकिस्तान के लिए किसी भी फॉर्मेट में कप्तानी नहीं करूंगा और बतौर खिलाड़ी पाकिस्तान के लिए खेलता रहूंगा. मेरे लिए ये कठिन फैसला रहा लेकिन मुझे लगता है कि ये सही समय भी है. अब मैं अपने अनुभव और समर्पण से नए कप्तान और टीम का समर्थन करने के लिए तैयार हूं. मुझे यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपने के लिए मैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को धन्यवाद देना चाहता हूं.
मीटिंग में बाबर आजम के सामने रखी गई थी शर्त
दरअसल, लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ से मीटिंग के बाद ये बात निकलकर मीडिया में सामने आई थी कि अशरफ बाबर को पाकिस्तान के किसी एक फॉर्मेट का कप्तान बनाना चाहते थे. लेकिन बाबर आजम इसके लिए तैयार नहीं थे. वह तीनों फॉर्मेट में कप्तानी करना चाहते थे. जबकि पाकिस्तान का टेस्ट कप्तान बाबर आजम के बने रहने की संभावना जताई जा रही थी. मगर अंतिम फैसला खुद बाबर आजम को करना था. जिससे मीटिंग से जाने के बाद बाबर आजम ने अब तीनो फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर डाला.
वर्ल्ड कप में कैसा रहा पाकिस्तान का प्रदर्शन
वहीं वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रदर्शन की बात करें तो ऐसा पहली बार हुआ जब पाकिस्तान को वर्ल्ड कप इतिहास में 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम 9 में से सिर्फ चार मैचों में ही जीत हासिल कर सकी और वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई थी. वर्ल्ड कप के दौरान जहां बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान टीम कुछ ख़ास नहीं कर सकी. वहीं बाबर आजम का बल्ला भी खामोश रहा. जिसके चलते अब बाबर आजम को कप्तानी से इस्तीफ़ा देना पड़ा है. बाबर आजम ने पहली बार साल 2019 में टी20 फॉर्मेट में पाकिस्तान की कप्तानी संभाली थी. जिसके तीन साल बाद अब बाबर की कप्तानी का सफर समाप्त हो गया.
ये भी पढ़ें :-
विराट कोहली ने 50वां शतक ठोकते ही दिया बड़ा बयान, कहा- मुझे वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही बता दिया गया था कि...
विराट कोहली 50वां शतक ठोककर हुए भावुक, गले में अटकते शब्दों से बोले- कहना मुश्किल है, मेरी जीवनसाथी और मेरा हीरो एकसाथ...
ADVERTISEMENT