विराट कोहली ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में वनडे करियर का 50वां शतक लगाया. इस कमाल के जरिए वे इस फॉर्मेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा जिनके नाम 49 सैकड़े थे. वानखेडे स्टेडियम में सैकड़ा जड़ने के बाद विराट भावुक दिखाई दिए. उन्होंने यह पारी सचिन के सामने खेली. इस दौरान कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा, फुटबॉल लेजेंड डेविड बैकहम और कई फिल्मी सितारे मौजूद रहे. विराट कोहली ने 117 रन की पारी खेली जिससे भारत 397 के स्कोर तक पहुंचा.
भारतीय पारी के बाद ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए जब उनसे इस उपलब्धि के बारे में पूछा गया तो वह कुछ समय के लिए कुछ नहीं पाए. शब्द भावनाओं के ज्वार में अटक गए. कुछ देर के इंतजार के बाद उन्होंने कहा कि यह सपने जैसा है. उनकी जीवनसाथी और उनके हीरो यहां बैठे हुए हैं और उनके सामने ऐसा खास है. उनके लिए भावनाओं को व्यक्त करना बहुत मुश्किल है. कोहली ने इमोशंस के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'महान खिलाड़ी ने अभी मुझे बधाई दी है. यह सपने जैसा लगा. यकीन नहीं होता. हमारे लिए बड़ा मैच था और मैंने उस भूमिका को निभाया जिसमें बाकी खिलाड़ी मेरे इर्दगिर्द रहकर तेजी से रन जुटा सके. जैसा कि मैंने कहा मेरे लिए सबसे जरूरी मेरी टीम की जीत है. मुझे इस टूर्नामेंट में एक भूमिका दी गई जिसमें आखिर तक मुझे टिके रहना था. हालात और टीम के हिसाब से खेलना जरूरी है. यह सपनों जैसा है.'
जब उनसे कहा गया कि तेंदुलकर के सामने उनका रिकॉर्ड तोड़ना कैसा है तब उन्होंने कहा, 'सचिन पाजी स्टैंड्स में बैठे हुए थे. मेरे लिए इसे अभिव्यक्त करना बहुत मुश्किल है. मेरी लाइफ पार्टनर, मेरे हीरो यहां बैठे हुए हैं. और वानखेडे में इतने सारे फैंस हैं.'
कोहली ने वर्ल्ड कप का रिकॉर्ड भी तोड़ा
कोहली ने कीवी तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद को स्क्वेयर लेग पर खेल कर दो रन के साथ 106 गेंद में अपना शतक पूरा किया. उन्होंने करियर की 279 वीं पारी में शतकों का अर्धशतक पूरा किया. खास बात यह है कि तेंदुलकर ने इसी मैदान पर 15 नवंबर (2013) को ही आखिरी बार भारत के लिए बल्लेबाजी की थी. यह टेस्ट मैच वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला गया था. कोहली ने इसके साथ ही विश्व कप के एक सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी तेंदुलकर (2003 में 673 रन) के रिकॉर्ड को पीछे छोड दिया. कोहली इस दौरान मौजूदा विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक (591) को पीछे छोड़ते हुए इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए. इन दोनों के बाद न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र (565) हैं.
ये भी पढ़ें