विराट कोहली ने 50वां शतक ठोकते ही दिया बड़ा बयान, कहा- मुझे वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही बता दिया गया था कि...

विराट कोहली ने 50वां शतक ठोकते ही दिया बड़ा बयान, कहा- मुझे वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही बता दिया गया था कि...
विराट कोहली

Story Highlights:

विराट कोहली ने ठोका रिकॉर्ड 49वां शतक

भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 398 रनों का लक्ष्य

मुंबई के वानखेड़े मैदान पर विराट कोहली (Virat Kohli Century) ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के सेमीफाइनल की महफ़िल अपने नाम कर डाली. कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मुकाबले में भारत के लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड 50वां वनडे शतक ठोक डाला. जिससे अब वह सचिन तेंदुलकर (49 वनडे शतक) को पछाड़ वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक शतक जड़ने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं. इस तरह ऐतिहासिक पारी खेलने के बाद कोहली ने बताया कि वर्ल्ड कप की शुरुआत से ही पहले उन्हें क्या रोल दिया गया था.

विराट कोहली ने क्या कहा ?


विराट कोहली ने रिकॉर्ड 50वां वनडे शतक वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल जैसे बड़े मौके पर ठोकने के बाद कहा कि इस टूर्नामेंट के लिए मुझे टीम में एक रोल दिया गया था कि मुझे गेम को काफी अंत तक लेकर जाना है. यही सफलता की कुंजी है कि आपको पता होता है कि कंडीशन के हिसाब से और टीम के लिए कैसे खेलना है.

 

 

भारत ने बनाए 397 रन 


वहीं विराट कोहली (117 रन) के शतक के अलावा श्रेयस अय्यर ने भी 70 गेंदों में चार चौके और आठ छक्के से 105 रनों की पारी खेली. जिससे टीम इंडिया ने 50 ओवरों में चार विकेट पर 397 रन बनाए. इस तरह अय्यर की पारी को लेकर कोहली ने अंत में कहा कि इस मैदान पर 400 के आस-पास का स्कोर करना काफी लाजवाब है. इसका क्रेडिट अय्यर को जाता है और केएल राहुल ने भी अंत में तेजी से रन बटोरे.

 

राहुल ने भी तेजी से रन बटोरे 


कोहली और अय्यर के अलावा अंत में भारत के लिए केएल राहुल ने 20 गेंदों में 5 चौके और दो छक्के से 39 रनों की नाबाद पारी खेली. जबकि 79 रन पर रिटायर्ड हर्ट होने वाले शुभमन गिल अंत में बल्लेबाजी करने आए और 66 गेंदों में 8 चौके व तीन छक्के से 80 रन बनाकर नाबाद रहे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

विराट कोहली 50वां शतक ठोककर हुए भावुक, गले में अटकते शब्दों से बोले- कहना मुश्किल है, मेरी जीवनसाथी और मेरा हीरो एकसाथ...

Virat Kohli Century : वनडे के सेंचुरी किंग बने विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर को पछाड़ ठोका 50वां शतक, अब दुनिया में उनके जैसा कोई नहीं

IND vs NZ Semifinal : विराट और श्रेयस के शतकों से गूंजा पूरा भारत, न्यूजीलैंड को मिला 398 रनों का लक्ष्य, दिवाली के पटाखों की तरह फूटे रिकॉर्ड