बाबर आजम का वर्ल्ड कप 2023 से जुड़ा यह रिकॉर्ड पाकिस्तानी फैंस को डराएगा! खुल जाएगी कोहली से तुलना की पोल

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम वर्ल्ड कप 2023 में इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिनका स्ट्राइक रेट न्यूनतम दो फिफ्टी ठोकने वाले बल्लेबाजों में सबसे कम हैं.

Profile

Shakti Shekhawat

बाबर आजम वर्ल्ड कप 2023 में धूम मचाने में नाकाम रहे हैं.

बाबर आजम वर्ल्ड कप 2023 में धूम मचाने में नाकाम रहे हैं.

Highlights:

बाबर आजम ने वर्ल्ड कप 2023 में भारत, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के खिलाफ अर्धशतक लगाया.बाबर आजम के नाम वर्ल्ड कप 2023 में पहले बैटिंग करते हुए सबसे धीमी फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड भी है.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम कप्तान बाबर आजम वर्ल्ड कप 2023 में अपने प्रदर्शन और कप्तानी के तरीकों को लेकर निशाने पर हैं. 29 साल के इस बल्लेबाज ने छह मैचों में तीन अर्धशतकों की मदद से 207 रन बनाए हैं. बाबर आजम वर्ल्ड कप 2023 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में 18वें नंबर पर हैं. इस टूर्नामेंट में उनकी रन बनाने की औसत 34.50 और स्ट्राइक रेट 79 की रही है. बाबर ने इस दौरान भारत, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के खिलाफ अर्धशतक का आंकड़ा पार किया. लेकिन उनकी बल्लेबाजी से जुड़ा एक ऐसा आंकड़ा सामने आया है जिसे देखकर पाकिस्तानी फैंस माथा पीट लेंगे.

 

बाबर इस वर्ल्ड कप में इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिनका स्ट्राइक रेट कम से कम दो फिफ्टी ठोकने वाले खिलाड़ियों में सबसे कम हैं. उनके तीनों अर्धशतक पहले बैटिंग करते हुए ही आए हैं. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 80.93 की रही है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई में खेले गए मुकाबले में 76.92 की स्ट्राइक रेट से बाबर का अर्धशतक आया. उन्होंने 66 गेंद खेली और 50 का स्कोर बनाया. अफगानिस्तान के खिलाफ 74 रन की पारी के दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 80.43 का था तो भारत के खिलाफ 86.20.

 

 

कोहली के आसपास भी नहीं बाबर

 

यहां उनके बाद बांग्लादेश के मुश्फिकुर रहीम का नाम आता है जिन्होंने दो अर्धशतक लगाए हैं और उनकी स्ट्राइक रेट 84.17 की है. बाबर आजम की अक्सर भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली से तुलना की जाती है. अगर वर्ल्ड कप 2023 में कोहली के आंकड़े देखे जाएं तो उन्होंने पांच मैच में से चार में अर्धशतक लगाए हैं. उनकी ओवरऑल स्ट्राइक रेट 90.53 की है. यानी बाबर की तुलना में उनकी इस टूर्नामेंट में स्ट्राइक रेट लगभग 10 रन ज्यादा है. स्ट्राइक रेट का मतलब है प्रति 100 गेंद में बनने वाले रन.

 

पाकिस्तानी बल्लेबाजों के नाम सबसे धीमे अर्धशतक

 

बाबर के नाम वर्ल्ड कप 2023 में पहले बैटिंग करते हुए सबसे धीमी फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड भी है. यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के खिलाफ पारी से बना. उनके बाद इस लिस्ट में अब्दुल्ला शफीक का नाम आता है जिन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 77.33 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे. तब उन्होंने 75 गेंद में 58 रन बनाए थे. 

 

ये भी पढ़ें

PAK vs SA : रिजवान का मैदान में आते ही मार्को यानसन से हुआ पंगा, देखते रह गए बाबर आजम, फिर तीसरे खिलाड़ी ने कैसे लिया बदला, देखें Video
अर्जुन तेंदुलकर का धमाल, पहले ठोके 47 रन फिर गेंद से किया कमाल, लेकिन अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर चिराग ने छीनी जीत
शाकिब को अपने ही घर में कहा गया फ्रॉड, World Cup के बीच टीम छोड़कर गए कप्‍तान को देखते ही भीड़ ने खोया आपा, Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share