BAN vs AFG: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, हिमाचल के मैदान पर जानें किसे मिला टीम में मौका

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. अफगानिस्तान के मुकाबले बांग्लादेश की टीम ज्यादा मजबूत है लेकिन टीम उसे हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी.

Profile

SportsTak

बांग्लादेश- अफगानिस्तान के बीच जंग

बांग्लादेश- अफगानिस्तान के बीच जंग

Highlights:

बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में टक्कर हो रही हैशाकिब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी हैदोनों टीमों के बीच हिमाचल के मैदान पर ये मुकाबला हो रहा है

बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपने अभियान का शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जा रहा है जहां बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. एशिया कप में बांग्लादेश की टीम अफगानिस्तान को मात देकर आ रही है. लेकिन अफगान टीम पहले ही बांग्लादेश में 2-1 से सीरीज जीत चुकी है.

 

अफगानिस्तान को हल्के में लेने की भूल नहीं की जा सकती क्योंकि टीम अब तक कई बड़ी टीमों को उदास कर चुकी है. और दिन ब दिन टीम में और सुधार हो रहा है. बांग्लादेश की टीम के भीतर सबकुछ अच्छा नहीं है. टीम बिना तमिम इकबाल के वर्ल्ड कप खेल रही है और काफी विवाद भी देखने को मिले हैं. बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड को सीरीज में मात देकर आ रही है.

 

WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

टॉस जीतने के बाद दोनों कप्तानों ने क्या कहा

 

टॉस जीतने के बाद शाकिब अल हसन ने कहा कि, ये ऐसा मैदान है जहां टीमों को पहले फील्डिंग करना पसंद है. सीमर्स को थोड़ी मदद की उम्मीद है और हमारा फोकस इसी पर है. मैं खुश हूं कि मैं पांचवी बार वर्ल्ड कप में टीम का नेतृत्व कर रहा हूं. हमने अपनी स्किल्स पर फोकस करना होगा और इसके अलावा और कुछ नहीं.

 

वहीं अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा कि, हम काफी उत्साहित हैं. इस बार हमारी टीम के भीतर और ज्यादा आत्मविश्वास है. हमने अच्छी तैयार की है. मुझे भरोसा है कि हम इस वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. हमें ज्यादा रन बनाकर उनपर दबाव बनाना होगा. कई लोगों ने आईपीएल खेला है और ऐसे में उन्हें भारतीय मैदानों का अनुभव है.
 

 

 


दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

 

अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी

 

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान
 

ये भी पढ़ें

WC 2023, Funny Moment : एक रन के लिए 3 बार भागा पाकिस्तानी खिलाड़ी, फिर भी हुआ रनआउट तो लगे ठहाके, देखें Video
23 छक्के, 4 चौके, 40 गेंद में कूटे 163 रन, वर्ल्ड कप के बीच साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने मचाया बवाल, देखिए Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share