IND vs BAN मैच में भारतीय दर्शकों की बदमाशी, बांग्लादेश सुपर फैन से बदसलूकी, 'टाइगर' को पटका, फेंका, बिखेरा, देखिए Video

 भारत ने इस मुकाबले में बांग्लादेश को सात विकेट से मात दी थी. विराट कोहली ने नाबाद 103 रन की पारी खेली थी. जानिए बांग्लादेश सुपरफैन के साथ किस तरह गंदा बर्ताव हुआ.

Profile

Shakti Shekhawat

टाइगर शोएब (बाएं) बांग्लादेश के सुपर फैन हैं.

टाइगर शोएब (बाएं) बांग्लादेश के सुपर फैन हैं.

Highlights:

भारत और बांग्लादेश के बीच पुणे में मैच हुआ था जिसने विराट कोहली के शतक से भारतीय टीम ने जीता था.भारत-बांग्लादेश मैच के दौरान बांग्लादेशी सुपर फैन शोएब के साथ कुछ लोगों ने बदसलूकी की.

भारत और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में भारतीय दर्शकों की बदसलूकी की घटना सामने आई है. पुणे में खेले गए मुकाबले का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ भारतीय फैंस बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सुपरफैन टाइगर शोएब के साथ बदमाशी करते दिख रहे हैं. उन्होंने इस फैन के साथ रहने वाले टाइगर सॉफ्ट टॉय को पटक-पटककर बिखेर दिया. उसके अंदर से रूई निकाल दी और फिर फेंक दिया. सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है. भारत ने इस मुकाबले में बांग्लादेश को सात विकेट से मात दी थी. विराट कोहली ने नाबाद 103 रन की पारी खेली थी.

 

बांग्लादेशी क्रिकेट वेबसाइट बीडीक्रिकटाइम की ओर से पोस्ट किए गए वीडियो के अनुसार, बांग्लादेश टीम को सुपर फैन शोएब अली जिन्हें टाइगर शोएब भी कहा जाता है उन्हें पुणे में भारत-बांग्लादेश मैच में भारतीय फैंस की बदतमीजी सहनी पड़ी. वीडियो में दिखाई देता है कि भारतीय टीम जैसी जर्सी पहने दो-तीन दर्शक टाइगर के एक खिलौने को पूंछ से पकड़कर उछालते हैं और उसे कुर्सियों पर पटकते हैं. इस दौरान खिलौने की सिलाई फट जाती है और उसके अंदर से रुई निकल आती है. फिर उत्पाती दर्शक उस खिलौने को फेंक देते हैं. बाद में शोएब फटे हुए खिलौने के थामे हुए निराश सा खड़ा दिखाई देता है.

 

 

 

इस बीच एक दूसरे वीडियो में वह कहते हुए सुनाई देता है कि हार-जीत चलती रहती है. क्रिकेट सज्जनों का खेल है. इसमें ऐसा नहीं होना चाहिए. इस दौरान टीम इंडिया का एक फैन भी उसके साथ होता है और वह कहता है कि केवल 10 फीसदी दर्शक ऐसे होते हैं जो इस तरह की हरकतें करते हैं. बाकी सब सपोर्ट करते हैं. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए था. बांग्लादेश क्रिकेट के भी आगे जाने की उम्मीद करनी चाहिए.

 

भारत-बांग्लादेश मैच में क्या हुआ था

 

भारत और बांग्लादेश के बीच पुणे में खेले गए मुकाबले में बांग्ला टीम मुकाबला नहीं कर पाई. पहले बैटिंग करते हुए टीम ने आठ विकेट पर 256 रन का स्कोर बनाया था. इसे भारत ने कोहली के 103 रन के बूते 51 गेंद बाकी रहते ही हासिल कर लिया. उसकी ओर से शुभमन गिल ने 53 रन की अर्धशतकीय तो रोहित शर्मा ने 48 रन की तेजतर्रार पारी खेली थी.

 

ये भी पढ़ें

ENG vs SA: इंग्लिश खिलाड़ी चोटिल होने पर खो बैठा होश, बाउंड्री पारकर निकाला गुस्सा, कुर्सी फेंकी, ड्रेसिंग रूम में भी मचाया गदर
IND vs NZ: एमएस धोनी के प्‍लेयर के भरोसे न्‍यूजीलैंड की टीम, कीवी कप्तान ने कहा- हमारे पास तो अनुभव ही नहीं है
IND vs NZ: वर्ल्ड कप की टक्कर में भारत आगे या न्यूजीलैंड? किसके नाम सबसे ज्यादा रन और विकेट, आंकड़े कर देंगे हैरान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share