वर्ल्ड नंबर 1 टीम भारत की टक्कर रविवार को उस टीम के खिलाफ होगी जिसे टीम इंडिया के अलावा इस टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम कहा जा रहा है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला हिमाचल के धर्मशाला मैदान पर होगा. भारत के साथ न्यूजीलैंड भी वो टीम है जिसे अब तक इस टूर्नामेंट में एक भी हार नहीं मिली है. टीम के 4 मैचों में कुल 8 पाइंट्स हैं. और दोनों ही टीमें पहले और दूसरे पायदान पर है. ऐसे में इस मुकाबले में जिस टीम की जीत होगी उससे ये तय हो जाएगा कि असली चैंपियन कौन है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद है. साल 2003 से आईसीसी टूर्नामेंट में अब तक भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीता है. ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी इस बार कुछ धमाका करने के फिराक में है. दोनों टीमों के खिलाड़ी चोटिल हैं. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन पहले ही बाहर हैं. बांग्लादेश के खिलाफ उनका अंगूठा टूट गया था. वहीं टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी चोट के चलते बाहर हो चुके हैं.
दोनों टीमों के बीच टक्कर में कौन आगे हैं और किसका पलड़ा भारी है. चलिए जानते हैं सभी आंकड़े. वहीं अब तक किस बल्लेबाज ने दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप टक्कर में सबसे ज्यादा रन और किसने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. आईए जानते हैं सबकुछ.
ये भी पढ़ें :-
ENG vs SA: इंग्लिश खिलाड़ी चोटिल होने पर खो बैठा होश, बाउंड्री पारकर निकाला गुस्सा, कुर्सी फेंकी, ड्रेसिंग रूम में भी मचाया गदर
ENG vs SA: जॉस बटलर ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, इंग्लैंड में बेन स्टोक्स की एंट्री तो अफ्रीकी टीम से बावुमा बाहर, जानें प्लेइंग 11
कोहली-केएल राहुल के बाल काटने वाले ने करवाई थी पाकिस्तान बल्लेबाजों को नेट्स में प्रैक्टिस, कहा- ट्रेनिंग में प्लेयर्स मजाक करते थे