SA vs AUS : रासी ने हवा में डाइव लगाकर पकड़ा अद्भुत कैच, खड़े-खड़े देखते रह गए मार्श, फैंस हुए हैरान! देखें Video

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श के शॉट पर रासी वान डर डुसें (Rassie van der Dussen) ने अद्भुत कैच लपका.

Profile

SportsTak

मिचेल मार्श और कैच के दौरान रासी वान डर डुसें

मिचेल मार्श और कैच के दौरान रासी वान डर डुसें

Highlights:

औज्स्त्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच जारी सेमीफाइनल

मिचेल मार्श की शॉट पर रासी ने लपका अद्भुत कैच

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया. जिसमें ऑस्ट्रेलिया के सामने फील्डिंग करते हुए साउथ अफ्रीका के धाकड़ खिलाड़ी रासी वान डर डुसें ने हवा में डाइव लगाते हुए बेहतरीन कैच लपका. जिसे ऑस्ट्रेलया के मिचेल मार्श शॉट खेलकर देखते रह गए और उन्हें शून्य पर पवेलियन जाना पड़ गया. जबकि रासी के इस कैच को वर्ल्ड कप 2023 का बेस्ट कैच भी फैंस मानने लगे. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

 

रासी ने लपका अद्भुत कैच 


दरअसल, साउथ अफ्रीका के सामने 213 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को 7वें ओवर में डेविड वॉर्नर के रूप में 60 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा. वॉर्नर 18 गेंदों में तेजी से एक चौके और चार छक्के से 29 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए मिचेल मार्श को पारी के 8वें ओवर में कगिसो रबाडा ने फंसाया. रबाडा की चौथी गेंद पर ऑफ साइड की तरफ मिचेल मार्श ने शानदार शॉट खेला. जिस पर 30 यार्ड सर्किल पर फील्डिंग करने वाले रासी ने हवा में डाइव लगाते हुए बेहतरीन कैच लेकर मार्श को चलता कर डाला. रासी का कैच देखकर मार्श सहित स्टेडियम में मौजूद सभी फैंस हैरान रह गए. रासी के कैच से मार्श 6 गेंदों में बिना खाता खोलें शून्य पर पवेलियन चले गए और ऑस्ट्रेलिया को 61 रन के स्कोर पर दूसरा झटका लगा.

 

 

मिलर ने ठोका किलर शतक 


वहीं मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के एक समय 24 रन चार विकेट गिर चुके थे. इसके बाद कोलकाता की पिच पर डेविड मिलर ने किलर शतक जड़ डाला. मिलर की 101 रनों की पारी से साउथ अफ्रीका ने ऑलआउट होने तक 212 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक तीन-तीन विकेट पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने चटकाए. अब ऑस्ट्रेलिया को जीत हासिल करनी है तो इस चेज को समझदारी से हासिल करना होगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

शाहीन को कप्तान बनाने का शाहिद अफरीदी ने किया विरोध, बोले- उसे नहीं इस फाइटर को देनी थी जिम्मेदारी

World Cup 2023 : 50वां वनडे शतक ठोक इतिहास रचने वाले विराट कोहली वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड कभी नहीं तोड़ पाएंगे

'ईश्वर का बच्चा', अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के लिए लिखा दिल की गहराइयों में उतरने वाला मैसेज, यहां पढ़िए पूरा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share