163 रनों की पारी से पाकिस्तान को हार का घाव देने के बाद वॉर्नर ने छिड़का नमक, कहा - 'उनकी गेंदबाजी से मैं दुखी'

पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023  (World Cup 2023) में 163 रनों की धमाकेदार पारी खेलने के बाद डेविड वॉर्नर ने बाबर आजम की टीम को लेकर बड़ा बयान दे डाला.

Profile

SportsTak

पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाते डेविड वॉर्नर

पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाते डेविड वॉर्नर

Highlights:

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रनों से हरायाडेविड वॉर्नर ने खेली 163 रनों की पारी

बेंगलुरु के मैदान में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) का बल्ला जमकर गरजा. वॉर्नर को दो बड़े जीवनदान मिले. जिससे उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे क्रिकेट में लगातार चौथा शतक जड़ते हुए 163 रनों की दमदार पारी से पाकिस्तान को हार का गहरा घाव दिया. इसके बाद जब ऑस्ट्रेलिया ने 62 रन की जीत का स्वाद चखा. तब वॉर्नर ने प्लेयर ऑफ़ द मैच बनने के बाद पाकिस्तान के हार के घाव पर नामक छिड़कने वाला काम भी कर डाला.

 

ऑस्ट्रेलिया के लिए 124 गेंदों में 14 चौके और 9 छक्के से 163 रनों की पारी खेलने के बाद वॉर्नर ने पाकिस्तान के प्रति सहानभूति भी जताई. वॉर्नर ने कहा कि पाकिस्तान ने अपने अंतिम 5 विकेट महज 36 रन पर गंवा दिए. ये चीज उन्हें भारी पड़ सकती है क्योंकि इस टूर्नामेंट में नेट रन रेट काफी अहम रोल अदा करने वाला है.

 

वहीं वॉर्नर ने आगे कहा कि पाकिस्तान के खिलाड़ी जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं. उससे मुझे भी उनके लिए दुःख हो रहा है.

 

 

ऐसा रहा मैच का हाल 


वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने अपने सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श (121 रन) और डेविड वॉर्नर (163 रन) की धमाकेदार शतकीय पारी से 50 ओवर में पाकिस्तान के सामने 9 विकेट पर 367 रनों का विशाल स्कोर बनाया. जबकि पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक 10 ओवर में 54 रन देकर 5 विकेट चटकाए. इसके जवाब में पाकिस्तान के इमाम उल हल (70 रन) और अब्दुल्ला शफीक (64 रन) के बाद कोई भी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका. जिससे पाकिस्तान की टीम 305 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक चार विकेट एडम जम्पा ने चटकाए. 

 

ये भी पढ़ें :- 

PAK vs AUS : ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर दिया दोहरा 'जख्म', जीत के बाद इस मामले में भी खदेड़ा

PAK vs AUS: पाकिस्‍तान के खिलाफ वॉर्नर ने ठोका शतक, फिर बाबर आजम के सामने मनाया पुष्‍पा अंदाज में जश्‍न, Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share