नीदरलैंड्स के खिलाफ क्या पाकिस्तानी क्रिकेटर ने बाउंड्री लाइन से की छेड़छाड़? जानें क्या है पूरा सच

पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर बाउंड्री से छेड़छाड़ को लेकर आरोप लग रहे हैं. हालांकि अब तक इस मामले में मैच ऑफिशियल्स या किसी और तरह का बयान सामने नहीं आया है.

Profile

SportsTak

पाकिस्तानी फील्डर पर लगा आरोप

पाकिस्तानी फील्डर पर लगा आरोप

Highlights:

पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स को हरा दियामैच में बाबर आजम फेल रहेलेकिन अब बाउंड्री से छेड़छाड़ को लेकर टीम पर आरोप लग रहे हैं

पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच वर्ल्ड कप के मुकाबले के दौरान भले ही बाबर एंड कंपनी जीत गई हो. लेकिन अब टीम पर सवाल उठ रहे हैं. पाकिस्तान की नापाक हरकत को देखकर लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया है. वायरल तस्वीर को देखकर कहा जा रहा है कि पाकिस्तानी फील्डर ने बाउंड्री लाइन से छेड़छाड़ की है. और ऐसा 30 मिनट तक रहा. नीदरलैंड्स की टीम लक्ष्य का पीछा कर रही थी और तभी सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल होने लगी जिसमें ये दिखाया गया कि पाकिस्तानी फील्डर ने बाउंड्री लाइन को बढ़ा दिया है.

 

ये सबकुछ और बड़ा हो सकता था जब उसी जगह अगर कोई बल्लेबाज छक्का मारता. 21वें ओवर की 5वीं गेंद के दौरान ऐसा देखने को मिला. बाउंड्री लाइन अपनी जगह पर नहीं था लेकिन उसके निशान को देख साफ लग रहा था कि उससे छेड़छाड़ की गई है.

 

WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें


 

 

वर्तमान में क्रिकेट में रस्सी को बाउंड्री कुशन ने रिप्लेस कर दिया है. लेकिन इसके बावजूद अक्सर उसके नीचे एक सफेद लाइन दिखती है. अगर कोई फील्डर डाइव मारने के दौरान उस रोप को हिला देता है तो उसे वापस अपनी जगह पर लाना होता है. कई बार खिलाड़ी खुद ऐसा करते हैं लेकिन पाकिस्तान टीम के मामले में ऐसा नहीं देखने को मिला.

 

 

 

क्या पाकिस्तानी खिलाड़ी ने जानबूझकर ऐसा किया?

 

इसमें ये नहीं कहा जा सकता कि पाकिस्तानी खिलाड़ी ने जानबूझकर ऐसा किया है. हो सकता है खिलाड़ी ने डाइव मारी हो और कुशन पीछे चला गया हो जिसके बाद किसी ने भी वापस इस कुशन को अपनी जगह पर न रखा हो. क्योंकि मैदान पर अक्सर बॉल ब्वॉय ऐसा करने के लिए होते हैं. हालांकि एक तस्वीर और वायरल हो रही है जिसमें नीदरलैंड्स का खिलाड़ी भी इसी तरह की जगह पर फील्डिंग कर रहा है और बाउंड्री कुशन पीछे की तरफ है. ऐसे में भारतीय फैंस जहां पाकिस्तानी टीम को टारगेट कर रहे हैं. वहीं पाकिस्तानी फैंस अलग अलग तर्क देकर बचाव कर रहे हैं. लेकिन सबसे दिलचस्प यहां ये भी रहा कि न तो मैच ऑफिशियल्स और न ही कमेंटेटर्स की नजर इसपर पड़ी.

 

क्या कहता है नियम?

 

MCC निमय के अनुसार अगर बाउंड्री कुशन किसी भी तरह से अपनी जगह से हटता है तो उसे वापस अपनी जगह पर रखा जाना चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है और अंपायर की नजर पड़ती है तो फिर गेंद को डेड बॉल भी करार दिया जा सकता है. वहीं अगर नीदरलैंड्स का कोई बल्लेबाज छक्का मारता और गेंद बाउंड्री कुशन और सफेद लाइन के बीच गिरती तो उसे छक्का दिया जाता.

 

ये भी पढ़ें

WC 2023, Funny Moment : एक रन के लिए 3 बार भागा पाकिस्तानी खिलाड़ी, फिर भी हुआ रनआउट तो लगे ठहाके, देखें Video
23 छक्के, 4 चौके, 40 गेंद में कूटे 163 रन, वर्ल्ड कप के बीच साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने मचाया बवाल, देखिए Video

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share