ENG vs BAN: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, इंग्लैंड की टीम में आया 6 फीट 7 इंच लंबा गेंदबाज, जानें प्लेइंग 11

इंग्लैंड की टीम को बांग्लादेश के खिलाफ फेवरेट बताया जा रहा है लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम हारकर आ रही है. वहीं बांग्लादेश ने अपना पहला मुकाबला जीता था

Profile

SportsTak

बांग्लादेश ने जीता टॉस

बांग्लादेश ने जीता टॉस

Highlights:

इंग्लैंड- बांग्लादेश के बीच धर्मशाला में मुकाबला खेला जा रहा हैइंग्लैंड का पलड़ा भारी हैधर्मशाला के मैदान पर बड़े स्कोर की उम्मीद है

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले मुकाबले न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड चैंपियंस इंग्लैंड को मात दे दी थी. ऐसे में जीत की तलाश में जोस बटलर एंड कंपनी बांग्लादेश से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. धर्मशाला के मैदान होने जा रहे इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. बांग्लादेश की टीम को अपने पहले मुकाबले में जीत नसीब हुई थी. शाकिब अल हसन एंड कंपनी ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया था. इंग्लैंड की टीम में मोईन अली के बदले रीस टॉपली को जगह मिली है. जबकि बांग्लादेश की टीम में भी एक बदलाव हुआ है.

 

दोनों टीमों की बात करें तो इंग्लैंड फेवरेट है. टीम में कई बड़े मैच विनर्स हैं जिसमें जोस बटलर, हैरी ब्रूक, बेयरस्टो और दूसरे खिलाड़ी शामिल हैं. वहीं बांग्लादेश की टीम में सबसे बड़े स्टार शाकिब अल हसन हैं. शाकिब के अलावा मेहदी हसन मिराज भी शानदार हैं. ऑलराउंडर ने अफगानिस्तान के खिलाफ अच्छा खेल दिखाया था.

 

 

 

धर्मशाला क्रिकेट ग्राउंड से खुश नहीं हैं बटलर

 

इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम की पिच को खराब बताया है. उनका कहना है कि इस पर फील्डिंग के दौरान खिलाड़ियों को बचकर रहना होगा. वहीं बांग्लादेश के स्पिन कोच रंगना हेराथ का कहना है कि उनके खिलाड़ी हालात के हिसाब से खुद को ढाल लेंगे. धर्मशाला स्टेडियम की आउटफील्ड पर कुछ जगह पर घास नहीं है. वहीं कुछ जगहों पर मिट्टी जम नहीं पाई जिससे पैर लगते ही घास निकल जा रही है. वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान और बांग्लादेश का मैच धर्मशाला में हो चुका है. इसमें कुछ खिलाड़ी आउटफील्ड पर फिसल गए थे. इसके बाद अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने भी आउटफील्ड की आलोचना की थी. बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच पहले मैच के बाद आईसीसी ने यहां की आउटफील्ड को औसत करार दिया था.

 

WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

बता दें कि इस मैच में सभी की नजरें लियाम लिविंगस्टोन पर रहेंगी. इस बल्लेबाज ने साल 2023 आईपीएल में इस मैदान पर खेले गए मुकाबले में 48 गेंद पर 94 रन ठोके थे. अपनी पारी में लियाम ने 9 छक्के लगाए थे. वहीं शाकिब अल हसन ने इंग्लैंड के खिलाफ 17 वनडे मुकाबलों में कुल 20 विकेट झटके हैं जबकि आदिल रशीद ने 7 मैचों में बांग्लादेश के खिलाफ 19 विकेट झटके हैं.

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

 

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉपली

 

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): तंजीद हसन, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान

 

ये भी पढ़ें

पाकिस्तानी टीम से मिलने गए हेडन को सुरक्षाकर्मी ने रोका तो सीढ़ियों पर बैठना पड़ा, शादाब ने पूछा- अहमदाबाद में क्या हो रहा
वर्ल्ड कप के बीच पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास को विवादित बयानों के चलते भारत से निकाला गया? सामने आया यह सच

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share