वर्ल्ड कप में 24 साल में पहली बार ओपनिंग ओवर में लगा सिक्स, 4 साल पहले जिस गेंद पर नहीं खुला खाता उसी पर हुआ करिश्मा

वर्ल्ड कप 2023 की इंग्लैंड के धमाकेदार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने आतिशी शुरुआत की. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ही ओवर में छक्का जड़कर करिश्मा किया.

Profile

Shakti Shekhawat

जॉनी बेयरस्टो. (Getty Images)

जॉनी बेयरस्टो. (Getty Images)

Highlights:

इंग्लैंड के धमाकेदार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो वर्ल्ड कप 2023 के पहले ही ओवर में छक्का लगाया.1999 वर्ल्ड कप से लेकर अभी तक पहली बार पहले ही मैच के पहले ओवर में सिक्स लगा है.

वर्ल्ड कप 2023 की इंग्लैंड के धमाकेदार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने आतिशी शुरुआत की. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में पहले ही ओवर में छक्का उड़ाया. 1999 से लेकर अभी तक वर्ल्ड कप में पहली बार पहले ही ओवर में छक्का लगा है. 1999 वर्ल्ड कप से पहले की हरेक गेंद की कमेंट्री उपलब्ध नहीं है. ऐसे में यह पता करना मुश्किल है कि 1999 वर्ल्ड कप से पहले शुरुआती ओवर में छक्का लगा हो. 2023 वर्ल्ड कप में जॉनी बेयरस्टो ने ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर सिक्स लगाया. उन्होंने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर यह छक्का लगाया. दिलचस्प बात है कि चार साल पहले 2019 वर्ल्ड कप के पहले मैच में यह इंग्लिश बल्लेबाज पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हुआ था. उन्हें इमरान ताहिर ने शिकार बनाया था.

 

2019 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टक्कर थी. उसमें केवल एक रन बना था और एक विकेट गिरा था. 2003 वर्ल्ड कप के बाद यह पहला ओवर था जिसमें इतने कम रन बने थे. मगर 2023 में बेयरस्टो ने कहानी बदल दी. उन्होंने दूसरी गेंद पर बोल्ड को छक्का लगाने के बाद एक चौका भी जड़ा. इस तरह कुल 12 रन इस ओवर से आया. इसके साथ 1999 वर्ल्ड कप से लेकर अभी तक पहले ओवर में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा रन बने. 2011 वर्ल्ड कप के पहले मैच के पहले ओवर में भी इतने ही रन आए थे. उस वर्ल्ड कप में पहला मैच भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया था.

 

 

 

 

1999 से लेकर 2023 वर्ल्ड कप तक पहले ओवर में कब, कितने रन बने

 

# 1999 वर्ल्ड कप इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, आयरलैंड, वेल्स और नेदरलैंड्स में खेला गया. इसका पहला मैच इंग्लैंड-श्रीलंका के बीच हुआ. पहला ओवर डेरेन गॉफ ने फेंका. इसमें चार रन बने.

 

# 2003 वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका, केन्या और जिम्बाब्वे में खेला गया. पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज के बीच रहा. पहला ओवर मेडन रहा. तब स्ट्राइक पर क्रिस गेल थे और शॉन पोलक ने बॉलिंग कराई.

 

# 2007 वर्ल्ड कप कैरेबियाई द्वीपसमूह में खेला गया. पहला मुकाबला पाकिस्तान-वेस्ट इंडीज ने खेला. इसमें पहले ओवर में तीन रन बने. शिवनरीन चंद्रपॉल बल्लेबाज तो उमर गुल बॉलर थे.

 

# 2011 वर्ल्ड कप भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका में हुआ. पहला मुकाबला भारत-बांग्लादेश ने खेला. पहले ओवर में 12 रन आए. वीरेंद्र सहवाग ने पहली और आखिरी गेंद पर चौका लगाया. शरीफुल इस्लाम बॉलर रहे.

 

# 2015 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेला गया. पहले ओवर में छह रन बने. ओवर की आखिरी गेंद पर ब्रैंडन मैक्कलम ने नुवान कुलासेकरा को चौका लगाया.

 

# 2019 वर्ल्ड कप इंग्लैंड और वेल्स में हुआ. पहले ओवर में एक रन आया और एक विकेट गिरा. जॉनी बेयरस्टो को दूसरी ही गेंद पर इमरान ताहिर ने आउट किया.

 

ये भी पढ़ें

Asian games: चोट ने किया परेशान, दर्द बढ़ा तो मेडिकल हेल्‍प ली, फिर भी नहीं रुके प्रणॉय, पक्‍का किया भारत का मेडल
ENG vs NZ: वर्ल्ड कप के पहले मैच से पांच सुपरस्टार खिलाड़ी बाहर, चार चोटों के शिकार, जानिए कौन-कौन नहीं दिखेगा
Asian games: पावरहाउस साउथ कोरिया को पीटकर चैंपियन बना भारत, आर्चरी में जीता 21वां गोल्‍ड

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share