वर्ल्ड कप 2023 के पहले मुकाबले में इंग्लैंड न्यूजीलैंड की टक्कर है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहे मुकाबले में दोनों टीमों के चार बड़े खिलाड़ी नहीं खेल रहे. इनमें इंग्लैंड के सुपरस्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, न्यूजीलैंड के केन विलियमसन, टिम साउदी, ईश सोढ़ी और लॉकी फर्ग्यूसन शामिल हैं. इनमें से तीन स्टोक्स, विलियमसन, साउदी और फर्ग्यूसन इंजरी के चलते बाहर हैं. वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच में जॉस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम पहले बैटिंग कर रही है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर इंग्लिश टीम को बैटिंग का न्योता दिया.
ADVERTISEMENT
इस वर्ल्ड कप में विलियमसन न्यूजीलैंड के कप्तान हैं. लेकिन वे आईपीएल में चोटिल हो गए थे. इसके बाद वे ठीक हो गए लेकिन अभी तक पूरी मैच फिटनेस हासिल नहीं कर पाए हैं. वे प्रैक्टिस मैचों में बैटिंग के लिए उतरे थे मगर वर्ल्ड कप के पहले मैच से बाहर हो गए थे. उनकी गैरमौजूदगी में टॉम लैथम कप्तानी संभाल रहे हैं. न्यूजीलैंड के लिए इस मुकाबले में तेज गेंदबाज टिम साउदी भी फिट नहीं हैं. वे इंग्लैंड दौरे पर कैच लेते हुए अंगुली चोटिल करा बैठे थे. इनके साथ ही तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन भी वर्ल्ड कप ओपनर से बाहर हैं. वे हल्की चोट से जूझ रहे हैं. हालांकि यह साफ नहीं हो पाया कि उन्हें किस तरह की चोट है.
ईश सोढ़ी को बाहर करने की वजह टीम कॉम्बिनेशन को माना जा रहा है. कीवी टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए मिचेल सैंटनर को इकलौते स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर चुना है. उनका साथ देने के लिए रचिन रवींद्र होंगे.
स्टोक्स क्यों बाहर हुए?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में बेन स्टोक्स के बिना खेल रही है. उन्हें कूल्हे में हल्की चोट है. उन्हें एक दिन पहले ही चोट लगी थी. वर्ल्ड कप में आगे कई मैच होने हैं ऐसे में इंग्लिश टीम उनको लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहती.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जॉस बटलर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टन, मोइन अली, सैम करन, क्रिस वॉक्स, आदिल रशिद, मार्क वुड.
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: टॉम लैथम (कप्तान) डेवॉन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरेल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क कैंपमैन, जिम्मी नीशाम, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट.
ये भी पढ़ें
हॉस्पिटल में भर्ती नसीम शाह को आई मां की याद, दर्द में याद कर खूब रोए, Video
World Cup 2023 Opening ceremony: वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी कैंसिल! ये है बड़ी वजह