अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बड़ा उलटफेर किया और इंग्लैंड को मात दे दी. इंग्लैंड की टीम 2019 वर्ल्ड कप की चैंपियन है. इंग्लैंड की टीम के सामने 285 रन का लक्ष्य था. अफगानिस्तान की तरफ से रहमानुल्लाह गुरबाज ने 80 रन ठोके और टीम को इतने बड़े स्कोर तक पहुंचाया. फैंस को उम्मीद थी कि दिल्ली की पिच पर रन बनेंगे और इंग्लैंड आसानी से इस लक्ष्य का पीछा कर लेगी लेकिन अफगानी स्पिनर्स ने अंग्रेज बल्लेबाजों पर पूरी तरह रोक लगा दी और मैच पर कब्जा कर लिया.
ADVERTISEMENT
हालांकि इस जीत के पीछे भारत के पूर्व कप्तान का सबसे बड़ा हाथ था. इंग्लैंड को मात देने में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर ने अहम रोल निभाया और अफगानिस्तान के खिलाड़ियों के साथ मिलकर स्पेशल प्लान बनाया. हम अजय जडेजा की बात कर रहे हैं. जडेजा वर्ल्ड कप 2023 के लिए अफगानिस्तान टीम के मेंटोर हैं.
मेंटोर ने किया कमाल
एक मेंटोर का काम कोच से ज्यादा होता है और वो हर खिलाड़ी के साथ काम करता है. एक मेंटोर सिर्फ खेल को लेकर ही नहीं खिलाड़ियों से बात करता है बल्कि उन्हें मानसिक तौर पर भी मजबूत बनाना सिखाता है. लोकल बॉय होने के नाते अजय जडेजा दिल्ली के कंडीशन को अच्छे से समझते हैं. ऐसे में अफगानिस्तान टीम के साथ मिलकर जडेजा ने बेहतरीन काम किया जिसका नतीजा ये रहा कि, इंग्लैंड की टीम को हार झेलनी पड़ी. अफगानिस्तान की टीम को आखिरी बार स्कॉटलैंड के खिलाफ साल 2015 में जीत मिली थी. अफगानिस्तान की टीम का इंग्लैंड पर जीत वर्ल्ड कप इतिहास में टॉप 5 सबसे बड़े उलटफेर में से एक है.
जडेजा का करियर
अजय जडेजा की बात करें तो जडेजा ने 1992 से 2000 तक 15 टेस्ट और 196 वनडे खेले हैं. वो कप्तानी में भारत को 13 में से वनडे में 8 जीत दिला चुके हैं. साल 1996 वर्ल्ड कप में इस बल्लेबाज ने 25 गेंद पर 45 रन ठोके थे. रिटायरमेंट के बाद जडेजा ने कमेंट्री संभाली और कई टीमों को कोचिंग भी दी. बता दें कि ये पहली बार है जब जडेजा किसी इंटरनेशनल टीम के साथ काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-