ग्लेन मैक्सवेल ने तीन चोटों और अंपायर की वॉर्निंग से जूझते हुए उड़ाया दोहरा शतक, तोड़ डाले छह बड़े रिकॉर्ड

बिग शॉ के नाम से मशहूर ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के पहले वनडे डबल सेंचुरियन हैं. उनसे पहले शेन वॉटसन सर्वोच्च स्कोरर थे जिन्होंने 185 रन बना रखे थे.

Profile

Shakti Shekhawat

ग्लेन मैक्सवेल ने चोटों से जूझते हुए क्रिकेट इतिहास की अद्भुत पारी खेली.

ग्लेन मैक्सवेल ने चोटों से जूझते हुए क्रिकेट इतिहास की अद्भुत पारी खेली.

Highlights:

ग्लेन मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ नंबर छह पर उतरकर दोहरा शतक लगाया.ग्लेन मैक्सवेल ने पैट कमिंस के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 202 रन की अटूट साझेदारी की.

ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक ठोककर इतिहास रच दिया. उन्होंने 128 गेंद में 201 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें 21 चौके और 10 छक्के शामिल रहे. उन्होंने पहली बार वनडे में दोहरा शतक लगाया है. इसके दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 292 रन का लक्ष्य हासिल किया और तीन विकेट से जीत दर्ज की. पांच बार की चैंपियन टीम ने पहली बार इतना बड़ा लक्ष्य वर्ल्ड कप में हासिल किया. ग्लेन मैक्सवेल ने हैमस्ट्रिंग, क्वाड में खिंचाव और पीठ दर्द से जूझते हुए दोहरा शतक लगाया. उन्हें कई बार फिजियो की मदद लेनी पड़ी, अंपायर से वॉर्निंग सुननी पड़ी लेकिन वह डटे रहे और वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे आश्चर्यचकित करने वाली पारी खेली. वे कुछ दिन पहले गोल्फ कार्ट से गिर गए थे. इससे उनके सिर में चोट आई थी. उस चोट के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ उनका पहला मैच था.

 

मैक्सवेल पीठ दर्द और हैमस्ट्रिंग से बुरी तरह परेशान थे. एक बार तो रन लेने के बाद वे मैदान में गिर गए और गंभीर रूप से कांपने लगे. उन्हें हैमस्ट्रिंग और क्वाड में एक साथ खिंचाव का सामना करना पड़ा. इससे पहले भी फिजियो से मदद लेनी पड़ी थी तब अंपायर ने एक बारी तो जल्दी करने या फिर मैदान से बाहर जाने को कह दिया था. इस बीच एडम जैंपा बाउंड्री लाइन के पास आकर खड़े हो गए थे. लेकिन मैक्सवेल दर्द से भी जीते और अफगान टीम से मिले लक्ष्य से भी.

 

बिग शॉ के नाम से मशहूर मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के पहले वनडे डबल सेंचुरियन हैं. वे 201 रन की पारी के जरिए वर्ल्ड कप इतिहास के जरिए तीसरे डबल सेंचुरियन बन गए. उनसे पहले ऐसा मार्टिन गप्टिल (237) और क्रिस गेल (215 ) कर चुके हैं. इन दोनों ने 2015 वर्ल्ड कप में दोहरे शतक लगाए थे. 201 रन के जरिए मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वनडे में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने शेन वॉटसन को पीछे छोड़ा जिन्होंने 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में नाबाद 185 रन बनाए थे. मैक्सवेल के नाम अब रनों का पीछा करते हुए सर्वोच्च पारी का रिकॉर्ड भी हो गया. उन्होंने पाकिस्तान के फख़र जमां की 193 रन की पारी का रिकॉर्ड पीछे छोड़ा. जमां ने 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह पारी खेली थी.

 

 

छठे नंबर पर उतरकर डबल सेंचुरी लगाने वाले पहले बल्लेबाज

 

मैक्सवेल ने नंबर छह पर उतरकर दोहरा शतक लगाया. इसके साथ वनडे क्रिकेट में नंबर पांच से नीचे खेलते हुए सर्वोच्च पारी का रिकॉर्ड भी उन्होंने अपने नाम किया. इससे पहले यह रिकॉर्ड कपिल देव के नाम था जिन्होंने 1983 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 175 रन की पारी खेली थी. मैक्सवेल ने वर्ल्ड कप 2023 में दो शतक लगाए हैं और दोनों ही पांचवें नंबर से नीचे उतरकर. वह एक वर्ल्ड कप में दो बार यह कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए.

 

 

सर्वाधिक वर्ल्ड कप सिक्स में तीसरे नंबर पर आए

 

मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 10 छक्के लगाए. इसके साथ ही वह वर्ल्ड कप में सर्वाधिक सिक्स लगाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर आ गए और उनके नाम 43 छक्के हो गए. सबसे आगे वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल हैं जिन्होंने 49 छक्के लगाए हैं. भारत के कप्तान रोहित शर्मा 43 छक्के लगा चुके हैं.

 

मैक्सवेल ने पैट कमिंस के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 202 रन की अटूट साझेदारी की. यह वनडे इतिहास में आठवें विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप है. इन्होंने साउथ अफ्रीका के एंड्रयू हॉल और जस्टिन कैंप की 138 रन की साझेदारी को पीछे छोड़ा. 

 

ये भी पढ़ें

मिचेल स्टार्क ने यह क्या किया! बल्ले का किनारा नहीं लगा फिर भी कैच आउट होकर चले गए, देखिए हैरानी भरा Video
AUS vs AFG: नवीन उल हक ने मिचेल मार्श को आउट कर मनाया जोरदार जश्न तो चिढ़ा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, बल्ला दिखाकर धमकाया!

AUS vs AFG मैच में गर्माया माहौल, राशिद-वॉर्नर में हुई तकरार, एकदूसरे को सुनाया फिर अजमत और मार्श भिड़े

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share