AUS vs NED : मैच के बीच होने वाले 'लाइट शो' पर भड़के ग्लेन मैक्सवेल, कहा - प्लेयर्स के लिए भयानक...

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में दिल्ली के मैदान पर मैच के बीच होने वाले लाइट शो को ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने भयानक बता डाला है.

Profile

SportsTak

ग्लेन मैक्सवेल और दिल्ली के मैदान का लाइट शो का एक नजारा

ग्लेन मैक्सवेल और दिल्ली के मैदान का लाइट शो का एक नजारा

Highlights:

ग्लेन मैक्सवेल ने लाइट शो पर दिया बड़ा बयानऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को 309 रनों से हराया

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच के दौरान डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैस्क्वेल ने जहां शतकों से दिल्ली में फैंस का दिल जीत लिया. वहीं मैच के दौरान 40 गेंदों में वर्ल्ड कप का सबसे तेज शतक जड़ने के बाद मैक्सवेल ने निशाना साधा और कहा कि ये फैंस के लिए तो सही है लेकिन प्लेयर्स के लिए भयानक है.

 

मैक्सवेल ने नीदरलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड शतकीय पारी खेलने के बाद कहा कि ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग के दौरान भी ऐसा हो रहा था. जब मैदान में लाइट शो के जरिए अंधेरा हो जाता था. लाइट शो में अंधेरा होने के बाद जब  फिर से जब लाइट आती है तो आंखें चौंधिया जा रही हैं. इससे सिरदर्द हो रहा है. लाईट शो के बाद थोड़ी देर मैदान में आंखों से सामंजस्य बैठाने में समय लग जाता है. मुझे लगता है कि यह क्रिकेटरों के लिए सबसे बेवकूफी भरा विचार है.


मैक्सवेल ने आगे कहा कि पर्थ स्टेडियम में रोशनी चली गई थी. मैं ऑन स्ट्राइक एंड पर था. इत्सके बाद जब फिर से लाइट आई तो आंखों को सामान्य होने में थोड़ा समय लग गया. इसलिए ये फैंस के लिए सही है लेकिन प्लेयर्स के लिए भयानक है.

 

मैक्सवेल ने जड़ा तूफानी शतक

 

वहीं मैच की बात करने तो वॉर्नर (104) के बाद ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने 40 गेंदों में वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ डाला. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने वॉर्नर और मैक्सवेल के शतकों से पहले खेलते हुए नीदरलैंड्स के सामने 50 ओवरों में 8 विकेट पर 399 रन बनाए. इसके जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 21 ओवर में 90 रन ही बना सकी और उसे 309 रनों से वर्ल्ड कप में सबसे बुरी हार का सामना करना पड़ा. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज कर डाली. 
 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share