साल 2019 की चैंपियन टीम इंग्लैंड के लिए फिलहाल वर्ल्ड कप 2023 में कुछ अच्छा नहीं चल रहा है. इंग्लैंड की टीम को हार नसीब हो रही है. जोस बटलर एंड कंपनी अब तक 4 मैचों में कुल 3 मैच गंवा चुकी है. इंग्लिश टीम को पहले न्यूजीलैंड ने हराया. इसके बाद टीम को अफगानिस्तान और फिर शनिवार को साउथ अफ्रीका के हाथों टीम को 229 रन से बड़ी हार मिली. बैक टू बैक हार ने अब इंग्लैंड का खिताब जीतने का सपना कुछ हद तक तोड़ दिया है. टीम के 4 मैचों में सिर्फ 2 पाइंट्स हैं. और पाइंट्स टेबल में टीम 9वें पायदान पर हैं.
ADVERTISEMENT
इंग्लैंड के लिए करो या मरो
लेकिन इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या इंग्लैंड की टीम अभी भी सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है? इंग्लैंड की टीम अभी भी रेस में हैं. लेकिन टीम अब आगे एक भी गलती नहीं कर सकती. टीम अभी भी 12 पाइंट्स पर पहुंच सकती है लेकिन इसके लिए टीम को अपने अगले सभी 5 मुकाबले जीतने होंगे.
अंग्रेजों को दिखाना होगा चैंपियन वाला खेल
12 पाइंट्स के साथ टीम लीग टेबल में चौथे या पांचवे पायदान पर पहुंच सकती है. लेकिन अगर इंग्लैंड बाकी के मैचों में से कोई भी मैच गंवाती है तो टीम का आखिरी 4 में पहुंचना बेहद मुश्किल हो जाएगा. अब तक भारत, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान ही वो टीमें हैं जो 12 पाइंट्स से ज्यादा हासिल कर सकती हैं. लेकिन इंग्लैंड की टक्कर भारत, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान से होनी है. ऐसे में टीम 12 पाइंट के मार्क को छू सकती है.
इंग्लैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और नीदरलैंड्स के 4 मैचों में दो पाइंट्स हैं. और सभी के लिए समीकरण एक जैसा ही है. सभी एक ही रेस में दौड़ रहे हैं और सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. ऐसे में जो टीम अपने अगले पांच मुकाबलों में से एक भी हारेगी वो सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी.
ये भी पढ़ें:
IND vs NZ: कब और कहां देखें भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला, मुफ्त में मोबाइल और फुल HD में टीवी पर देखने के लिए करना होगा ये काम
IND vs NZ: क्या बारिश बिगाड़ेगी भारत- न्यूजीलैंड के बीच सुपर संडे का मुकाबला? जानें कैसा रहेगा पहाड़ों में मौसम