IND vs NZ: क्या बारिश बिगाड़ेगी भारत- न्यूजीलैंड के बीच सुपर संडे का मुकाबला? जानें कैसा रहेगा पहाड़ों में मौसम

IND vs NZ:  क्या बारिश बिगाड़ेगी भारत- न्यूजीलैंड के बीच सुपर संडे का मुकाबला? जानें कैसा रहेगा पहाड़ों में मौसम
मैच पर बारिश के आसार

Highlights:

वर्ल्ड कप मैचों में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी हैधर्मशाला के मैदान पर बारिश के आसार हैंटॉस के वक्त तूफान और बारिश देखने को मिल सकती है.

भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 22 अक्टूबर को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में टकराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. भारत को अगर इस मुकाबले में जीत मिली तो टीम पहले पायदान पर पहुंच जाएगी लेकिन अगर न्यूजीलैंड जीता तो टीम और मजबूत हो जाएगी. भारत टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रहा है और उसने अपने पिछले सभी चार मैच जीते हैं. टीम की सबसे हालिया जीत बांग्लादेश के खिलाफ थी, जहां विराट कोहली के शानदार शतक की बदौलत 51 गेंद शेष रहते हुए टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल की. न्यूजीलैंड भी मैदान पर अपनी ताकत दिखा रहा है और अब तक अपने सामने आए हर प्रतिद्वंद्वी पर हावी रहा है.

 

भारत की तरह, न्यूजीलैंड ने भी चार में से चार मैच जीत लिए हैं और अब आईसीसी वर्ल्ड कप मुकाबलों में भारत पर अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखना चाहेगा. 2003 के बाद से ब्लैककैप्स आईसीसी इवेंट में भारत से नहीं हारे हैं. लेकिन इतने बड़े मुकाबले के बीच सबसे अहम सवाल यही है कि क्या बारिश के चलते मैच खराब हो जाएगा?

 

क्या कहता है मौसम का हाल?

 

मैच के दिन मौसम की बात करें तो बारिश और तूफान के कारण कुछ समय के लिए मैच रोका जा सकता है. एक्यूवेदर के अनुसार, धर्मशाला में आसमान बादलों से ढका रहने की उम्मीद है, जिससे बारिश की संभावना अधिक है. तापमान 18°C ​​के आसपास रहने का अनुमान है, हवाएं 9 किमी/घंटा की रफ्तार से दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम की ओर बहेंगी. मैच के दौरान दोपहर के समय धर्मशाला के कुछ हिस्सों में तूफान आने की भी खबरें हैं.

 

वेदर.कॉम ने भी इसी तरह का अपडेट दिया है, जिसमें भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे टॉस के समय बारिश की संभावना बताई गई है. विश्व कप 2023 के लिए आईसीसी का नियम ये है कि, अगर बारिश के कारण मैच रद्द होता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा. अब तक, भारत और न्यूजीलैंड दोनों के मैच बारिश के चलते रद्द नहीं हुए हैं, लेकिन धर्मशाला में मौसम चिंता का विषय बना हुआ है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs PAK डीजे विवाद के बीच कीवी खिलाड़ी खुद बजा रहे अपना म्यूजिक, धर्मशाला से सामने आई बड़ी सच्चाई

ENG vs SA : साउथ अफ्रीका ने निकाली इंग्लैंड की डिफेंडिंग चैंपियन की हेकड़ी, 400 रनों के चेज में बना मजाक, 9वें नंबर गिरे