IND vs PAK डीजे विवाद के बीच कीवी खिलाड़ी खुद बजा रहे अपना म्यूजिक, धर्मशाला से सामने आई बड़ी सच्चाई

IND vs PAK डीजे विवाद के बीच कीवी खिलाड़ी खुद बजा रहे अपना म्यूजिक, धर्मशाला से सामने आई बड़ी सच्चाई
धर्मशाला में प्रैक्टिस के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाड़ी

Highlights:

न्यूजीलैंड के पास अपना DJभारत के सामने मैच से पहले ट्रेंट बोल्ट ने जमकर बजाया म्यूजिक

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच महामुकाबले के बाद DJ काफी चर्चा का विषय बना चुका है. जिसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाड़ी भारत के सामने धर्मशाला में होने वाले मैच से पहले अपना DJ लेकर आए हैं. न्यूजीलैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट अपने DJ के साथ धर्मशाला के मैदान में म्यूजिक बजाते नजर आए और इसका वीडियो आईसीसी ने जारी किया है.


न्यूजीलैंड के पास अपना DJ 


भारत के खिलाफ 22 अक्टूबर को धमर्शाला में होने वाले मैच से पहले ट्रेंट बोल्ट के पास एक बेहतरीन DJ स्पीकर देखा गया. जिसमें वह म्यूजिक चलाकर प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं, इस दौरान बोल्ट ने बताया कि वह जबसे वर्ल्ड कप 2023 शुरू हुआ है. तबसे अपने म्यूजिक सिस्टम के साथ कीवी प्लेलिस्ट वाले DJ को काफी एन्जॉय कर रहे हैं. हालांकि इसके बाद जब बोल्ट से इसके बारे में और सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अब सभी सीक्रेट मैं नहीं बताऊंगा.

 

WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 


भारत और न्यूजीलैंड में होगी कांटे की टक्कर 


वर्ल्ड कप 2023 की बात करें तो रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया के साथ-साथ अभी तक न्यूजीलैंड की टीम को भी हार नहीं मिली है. ये दोनों टीमें अपने-अपने पिछले चारों मैच में जीत हासिल करके वर्ल्ड कप 2023 की अंकतालिका में नंबर एक (न्यूजीलैंड) और दो (भारत) स्थान पर चल रही हैं. अब धर्मशाला में होने वाले मैच में किसी एक टीम के विजयी अभियान की रफ्तार थमेगी, जबकि दूसरी टीम लगातार पांचवीं जीत दर्ज करके सेमीफाइनल की तरफ कदम बढ़ाना चाहेगी. हालांकि इस मैच के लिए जहां हार्दिक पंड्या टीम इंडिया का हिसा नहीं होंगे. वहीं सूर्यकुमार यादव की कलाई में चोट और इशान किशान को मधुमक्खी के डंक मारने की वजह से टीम इंडिया की टेंशन और बढ़ गई है. अब देखना होगा कि भारत धर्मशाला में न्यूजीलैंड से कैसे पार पाता है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

ENG vs SA : साउथ अफ्रीका ने निकाली इंग्लैंड की डिफेंडिंग चैंपियन की हेकड़ी, 400 रनों के चेज में बना मजाक, 9वें नंबर गिरे

'न बॉलर्स से बात करता है, न उसके पास आइडिया है, बिना शर्म बाबर को पाकिस्तान की कप्तानी छोड़ देनी चाहिए', पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने क्यों कहा ऐसा?