IND vs PAK मैच पर पाकिस्तानी टीम डायरेक्टर के विवादित बयान पर ICC से आया रिएक्शन, कहा- रिव्यू करेंगे

पाकिस्तान क्रिकेट टीम डायरेक्टर मिकी आर्थर ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर आलोचना की थी. उन्होंने इसे आईसीसी इवेंट की बजाए बीसीसीआई इवेंट कहा था.

Profile

Shakti Shekhawat

पाकिस्तानी टीम डायरेक्टर मिकी आर्थर.

पाकिस्तानी टीम डायरेक्टर मिकी आर्थर.

Highlights:

पाकिस्तानी टीम डायरेक्टर मिकी आर्थर ने अहमदाबाद में मैच के बाद कहा था कि उन्हें यह आईसीसी से ज्यादा बीसीसीआई इवेंट की तरह लगा.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम डायरेक्टर मिकी आर्थर ने भारत के खिलाफ मुकाबले के बाद माहौल को लेकर शिकायत की थी. अब आईसीसी का इस मामले में बयान आया है. उसने कहा है कि वह मिकी आर्थर की आलोचना के बाद तैयारियों और बाकी चीजों का रिव्यू करेगी. पाकिस्तानी टीम डायरेक्टर ने अहमदाबाद में मैच के बाद कहा था कि उन्हें यह आईसीसी से ज्यादा बीसीसीआई इवेंट की तरह लगा. उन्हें लगा ही नहीं कि वर्ल्ड कप मैच चल रहा है, उन्हें किसी द्विपक्षीय सीरीज के मैच की तरह महसूस हुआ. इसके बाद एक तरह से विवाद हुआ था.

 

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने आर्थर की आलोचना को ज्यादा तवज्जो नहीं दी और कहा कि ऐसा हर बार होता है. उन्होंने कहा, 'हर इवेंट में अलग-अलग तरह की आलोचनाएं होती हैं. इन सबको हम देखेंगे और काम करेंगे, बेहतर करने की कोशिश करेंगे. इसलिए यह इवेंट अभी शुरू ही हुआ है. देखते हैं पूरा टूर्नामेंट किस तरह होता है और हम रिव्यू करेंगे कि क्या बदला जा सकता था, क्या बेहतर किया जा सकता था, कैसे हम वर्ल्ड कप और सामान्य क्रिकेट में सुधार कर सकते हैं. जैसे यह टूर्नामेंट अंत तक होगा उसे वैसा ही लेंगे. मैं संतुष्ट हूं कि यह जबरदस्त वर्ल्ड कप होगा.'

 

आर्थर ने क्या कहा था


भारत के हाथों हार के बाद आर्थर ने पाकिस्तानी फैंस की कमी के सवाल पर कहा था, ‘अगर मैं कहूंगा कि फर्क नहीं पड़ा तो झूठ होगा. यह आईसीसी टूर्नामेंट का मैच नहीं लग रहा था. पूरी ईमानदारी से कहूं तो लगा मानो द्विपक्षीय सीरीज का मैच है. बीसीसीआई इवेंट जैसा लगा. मुझे ‘दिल दिल पाकिस्तान’ सुनाई नहीं दिया.’

 

भारत ने पाकिस्तान को दी थी मात

 

14 अक्टूबर को खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से मात दी थी. इस मुकाबले में पाकिस्तानी फैंस की मौजूदगी न के बराबर रही. सवा लाख से ऊपर की क्षमता वाले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में केवल मुट्टीभर पाकिस्तान समर्थक थे. इनमें कुछ पाकिस्तानी पत्रकार थे तो कुछ पाकिस्तानी मूल के दूसरे देशों में रहने वाले लोग थे.
 

ये भी पढ़ें

40 साल से युद्ध से जूझ रहे अफगानिस्तान में कैसे दाखिल हुआ क्रिकेट, किस तरह हुआ लोकप्रिय, भारत का है खास योगदान

Exclusive: दिन में मिस्ट्री स्पिनर, रात में दिहाड़ी अंपायर, रूट-मलान के डंडे उखाड़ मचाई हलचल, जानें कौन है धोनी के शहर का 20 साल का धुरंधर?
वर्ल्ड कप के बीच भारतीय बल्लेबाज ने मचाई तबाही, 13 गेंद में फिफ्टी ठोक बनाया रिकॉर्ड, 8 ओवर में टीम को दिला दी जीत

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share