Ind vs Pak: वर्ल्‍ड कप में पहली बार कब टकराए थे भारत-पाकिस्‍तान? कम ही लोग जानते होंगे इस सवाल का जवाब

भारत और पाकिस्‍तान की टीम वनडे वर्ल्‍ड कप के इतिहास में कुल 7 बार आमने-सामने हो चुकी है. भारत ने सभी सात मैच अपने नाम किए. पिछली टक्‍कर 2019 में हुई थी

Profile

किरण सिंह

भारत और पाकिस्‍तान के बीच टक्‍कर

भारत और पाकिस्‍तान के बीच टक्‍कर

Highlights:

1992 में भारत और पाकिस्‍तान के बीच पहली टक्‍कर

भारत और पाकिस्‍तान की टीम तैयार है वनडे वर्ल्‍ड कप के इतिहास में 8वीं बार टकराने के लिए. अहमदाबाद के नरेन्‍द्र मोदी स्‍टेडियम में 14 अक्‍टूबर यानी शनिवार को ये मुकाबला खेला जाएगा. इससे पहले दोनों के बीच वनडे वर्ल्‍ड कप में कुल  7 मुकाबले  खेले गए और सातों मैच भारत ने जीते, मगर क्‍या आप जानते हैं कि वर्ल्‍ड कप के इतिहास में पहली बार दोनों टीमें कब टकराई थी. कम ही लोग शायद इस सवाल का जवाब जानते हो. अगर वनडे वर्ल्‍ड कप में भारत और पाकिस्‍तान के पिछले मुकाबले की बात करें तो वो 2019 में खेल गया था, जहां मैनचेस्‍टर के मैदान पर भारत ने 89 रन से जीत हासिल की थी. रोहित शर्मा ने 113 गेंदों पर ताबड़तोड़ 114 रन ठोके थे. ये तो दोनों टीमों की पिछली मुलाकात की कहानी है, मगर वर्ल्‍ड कप में भारत और पाकिस्‍तान की पहली मुलाकात तो साल 1992 में हुई थी और वर्ल्‍ड कप में पाकिस्‍तान को हराने का भारत का सिलसिला भी वहीं से शुरू हुआ था.

 

वर्ल्‍ड कप में पाकिस्‍तान पर पहली जीत के हीरो सचिन तेंदुलकर रहे थे. तारीख 4 मार्च थी. मैदान सिडनी का था. क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में पहली बार भारत और पाकिस्‍तान की टीम आमने सामने हुई थी. भारत-पाकिस्‍तान नाम से ही इस मुकाबले का पारा चढ़ गया था. दोनों देशों की रफ्तार भी कुछ घंटों के लिए थम गई थी. सिडनी का स्‍टेडियम तो भरा हुआ था ही. दोनों देशों में रेडियो, ब्‍लैक एंड व्‍हाइट टीवी…जिसके पास जो था, उसके पास बैठ गया. हाईवोल्‍टेज मैच का टॉस हुआ और भारत ने पहले बल्‍लेबाजी चुनी. शुरुआत खराब हुई. श्रीकांत 5 रन पर ही आउट हो गए. इसके बाद तो अजय जडेजा, कप्‍तान मोहम्‍मद अजहरुद्दीन, विनोद कांबली ने मिलकर भारत  के स्‍कोर को 4 विकेट पर 147 रन तक पहुंचा दिया. हालांकि 148 रन के स्‍कोर पर भारत को संजय मांजरेकर के रूप में 5वां झटका लगा. वो गोल्‍डन डक हुए. 

 

आखिर तक टिके रहे सचिन

 

मांजरेकर के आउट होते ही फैंस की टेंशन बढ़ गई, मगर  विश्‍वास था, क्‍योंकि एक छोर पर सचिन तेंदुलकर खड़े थे, जिन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखे हुए मुश्किल से तीन साल हुए थे. उन्‍हें दूसरे छोर पर कपिल देव का साथ मिला. दोनों ने मिलकर कमाल किया. रेडियो, टीवी को घेरकर बैठे लोग जश्‍न मनाने मनाने लगे. कपिल देव ने 35 रन बनाए और स्‍कोर को  208 रन तक पहुंचा दिया. सचिन आखिर तक टिके रहे और नॉट आउट 54 रन बनाए. भारत ने निर्धारित 49 ओवर में 7 विकेट पर 216 रन बनाए. 217 रन के टारगेट के जवाब में पाकिस्‍तान टीम उतरी. भारत ने इंजमाम उल हक और जाहिद फजल के रूप में पाकिस्‍तान को 17 रन पर 2 झटके दे दिए. इसके बाद आमिर सोहेल और जावेद मियांदाद ने मिलकर पाकिस्‍तान की पारी को 105 रन तक पहुंचा दिया.

 

फैंस का बढ़ा भरोसा

 

30.1 ओवर में जैसे ही तेंदुलकर ने सोहेल की पारी को 62 रन पर रोका. हर जगह  वो छा गए. उन्‍होंने सोहेल को श्रीकांत के हाथों कैच आउट करवाया. इस विकेट के बाद तो पूरी पाकिस्‍तानी टीम ने भारत के सामने घुटने टेक दिए और पूरी पाकिस्‍तानी टीम 48.1 ओवर में 173 रन पर ऑलआउट हो गई. कपिल देव, मनोज प्रभाकर और जवागल श्रीनाथ ने 22 विकेट लिए, जबकि सचिन तेंदुलकर और वेंकटपति राजू को 11 सफलता मिली. पाकिस्‍तान पर वर्ल्‍ड कप में पहली जीता का जश्‍न पूरे हिन्‍दुस्‍तान ने मनाया. सचिन तेंदुलकर प्‍लेयर ऑफ द  मैच रहे. उन पर फैंस का भरोसा और बढ़ गया. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share