वर्ल्ड कप 2023 से पहले नेदरलैंड्स को मयंक अग्रवाल की टीम ने 142 रन से रौंदा, पंजाब किंग्स के पेसर ने मचाया कोहराम

नेदरलैंड्स को वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों को लेकर जोर का झटका लगा है. उसे कर्नाटक के खिलाफ पहले प्रैक्टिस मैच में बुरी तरह शिकस्त का सामना करना पड़ा है.

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

Highlights:

नेदरलैंड्स ने क्वालिफायर्स के जरिए भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में जगह बनाई थी.नेदरलैंड्स पांचवीं बार वर्ल्ड कप खेलने जा रहा है. 2011 में वह आखिरी बार इस टूर्नामेंट का हिस्सा बना था.

वर्ल्ड कप 2023 से पहले नेदरलैंड्स को प्रैक्टिस मैच में कर्नाटक के हाथों बुरी तरह शिकस्त झेलनी पड़ी. बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में कर्नाटक ने 264 रन बनाए. इसके जवाब में नेदरलैंड्स की टीम 122 रन पर सिमट गई. इसमें भी एक समय तो उसने नौ विकेट 34 रन पर गंवा दिए थे. विदवत कवरप्पा और वी कौशिक ने जबरदस्त बॉलिंग करते हुए चार-चार विकेट लिए. इससे पहले कर्नाटक ने आर समर्थ के 81 और देवदत्त पडिक्कल के 56 रन की पारी के बूते 264 रन का स्कोर बनाया. टीम पूरे 50 ओवर नहीं खेल सकी और 46 ओवर में ऑलआउट हो गई थी. नेदरलैंड्स की ओर से काइल क्लीन और विक्रमजीत सिंह ने तीन-तीन शिकार किए.

 

नेदरलैंड्स ने क्वालिफायर्स के जरिए भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में जगह बनाई थी. उसे इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 6 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ हैदराबाद में खेलना है. इसके बाद 9 अक्टूबर को हैदराबाद में ही वह न्यूजीलैंड का सामना करेगा. इससे पहले वॉर्म अप मैचों में उसे ऑस्ट्रेलिया और भारत का सामना करना है. कर्नाटक के खिलाफ मुकाबले के नतीजे से नेदरलैंड्स को अपने खेल पर काम करना होगा. हार से ज्यादा टीम को हारने के तरीके पर सोचना होगा. कर्नाटक के गेंदबाजों के सामने बल्लेबाजों का नहीं टिक पाना और इतनी बुरी तरह से हारना बड़े सवाल खड़े करता है.

 

 

एशियन गेम्स की टीम इंडिया को हरा चुका है कर्नाटक

 

कर्नाटक हालांकि कमजोर टीम नहीं है. उसने कुछ दिन पहले ही एशियन गेम्स में जाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को छह विकेट से हराया था. भारतीय टीम में यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, प्रभसिमरन सिंह जैसे बल्लेबाज थे. कर्नाटक की ओर से मयंक अग्रवाल, मनीष पांडे, देवदत्त पडिक्कल जैसे सितारे खेल रहे हैं. नेदरलैंड्स ने अगस्त में बताया था कि वर्ल्ड कप से पहले वह कर्नाटक से तीन प्रैक्टिस मैच खेलेगा. यह टीम काफी पहले ही भारत आ गई थी. इसके तहत 19 से 28 सितंबर तक उसने बेंगलुरु में अपना कैंप लगाया. इसके लिए उसने भारत से चार नेट बॉलर्स भी चुने थे.

 

 

नेदरलैंड्स पांचवीं बार वर्ल्ड कप खेलने जा रहा है. 2011 में वह आखिरी बार इस टूर्नामेंट का हिस्सा बना था. दिलचस्प बात है कि तब भी वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत के पास ही थी.

 

विश्व कप के लिए नेदरलैंड्स स्क्वॉड


स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ डॉड, बास डी लीड, विक्रमजीत सिंह, तेजा निदामनुरु, पॉल वैन मीकरन, कॉलिन एकरमैन, रॉल्फ वान डर मर्व, लोगान वान बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लीन, वेस्ले बरेसी, साकिब जुल्फिकार, शारिज अहमद और साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट.
 

ये भी पढ़ें

Asian Games: पाकिस्तान का भारत के साथ फाइनल खेलने का टूटा सपना, रोते हुए बाहर गईं खिलाड़ी, श्रीलंकाई टीम बनी विलेन
Asian Games: गोल्‍ड मेडल मैच में हरमनप्रीत कौर की वापसी, जानिए किस विवाद के चलते 2 मैचों में स्‍मृति मांधना को करनी पड़ी थी कप्तानी

Asian games: हरमनप्रीत ने दिलाया भारत को क्रिकेट का पहला गोल्‍ड, खत्‍म हुई पाकिस्‍तान की बादशाहत

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share