आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के पहले मैच में केएल राहुल और विराट कोहली ने मिलकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को खदेड़ डाला. भारत के एक समय 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दो रन पर तीन विकेट गिर चुके थे. तभी राहुल और कोहली ने चौथे विकेट के लिए 165 रनों की मैच विनिंग साझेदारी निभा डाली. लेकिन कोहली जहां 85 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं राहुल ने अंत में छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाने के साथ 97 रनों की नाबाद पारी खेली. इस तरह प्लेयर ऑफ़ द मैच बनने के बाद राहुल ने भारत के दो रन पर तीन विकेट गिरने और बैटिंग को लेकर बड़ा खुलासा कर डाला है.
ADVERTISEMENT
नहाने के बाद आराम नहीं मिला
केएल राहुल ने भारत को जीत दिलाने के बाद कहा कि पूरे 50 ओवर फील्डिंग करने के बाद मैं नहाने गया था और वापस आकर करीब आधे घंट तक अपने पैरों को आराम देना चाहता था. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. मुझे तुरंत मैदान में आना पड़ा. इससे कोहली के साथ ज्यादा बातचीत करने का समय ही नहीं मिला. जब मैं पिच पर पहुंचा तो विराट कोहली ने मुझसे कहा कि टेस्ट क्रिकेट के स्टाइल में खेलना होगा. मैंने वैसा ही किया.
WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
राहुल ने आगे कहा कि शुरुआत में गेंदबाजों को थोड़ा मदद मिल रही थी. लेकिन जैसे ही मैदान में ओस आना शुरू हुई. बाद में हमारे लिए बैटिंग आसान हो गई. ये विकेट बैटिंग के लिए बहुत अच्छा तो बहुत खराब भी नहीं था. मुझे लगता है कि यह एक अच्छा विकेट था. दक्षिण भारत में खासकर चेन्नई में आपको ऐसे ही विकेट मिलेंगे."
वहीं 97 रन पर नाबाद रहने से केएल राहुल शतक नहीं बना सके. जिस पर उन्होंने अंत में कहा कि मैच एक चौका और छक्का लगाकर शतक बनाना चाहता था. अब उम्मीद है कि आगे इसे हासिल करूंगा. लास्ट शॉट जिस पर मैंने सिक्स लगाया, वह काफी ख़ास रहेगा.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT