PAK vs SL: पाकिस्तान के खिलाफ ठोका वर्ल्ड कप का सबसे तेज शतक, श्रीलंकाई बल्लेबाज को अब जाना पड़ा अस्पताल

PAK vs SL: कुसल मेंडिस ने वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ 122 रन की पारी खेली. इससे उन्होंने और श्रीलंका ने कई रिकॉर्ड बनाए. जानिए इनके बारे में.

Profile

Shakti Shekhawat

कुसल मेंडिस.

कुसल मेंडिस.

Highlights:

कुसल मेंडिस ने 122 रन की पारी खेली. उन्होंने 77 गेंदों का सामना किया और 14 चौके व छह छक्के लगाए.

श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वर्ल्ड कप 2023 के आठवें मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने शतक ठोका. कुसल मेंडिस ने इसके बाद क्रैंप्स की शिकायत की. ऐसे में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. उनकी जगह सदीरा समरविक्रमा ने कीपिंग की जिम्मेदारी संभाली. मेंडिस ने ओपनिंग करते हुए 122 रन की पारी खेली. उन्होंने 77 गेंदों का सामना किया और 14 चौके व छह छक्के लगाए. उनके अलावा समरविक्रमा ने भी शतक उड़ाया और 89 गेंद में 11 चौके व दो छक्के लगाकर 108 रन बनाए. इससे श्रीलंका ने नौ विकेट पर 344 का स्कोर बनाया.

 

श्रीलंका क्रिकेट की ओर से मेंडिस के बारे में बताया गया, ‘कुसल मेंडिस ने पाकिस्तान के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 10 अक्टूबर को आईसीसी वर्ल्ड कप मैच के बाद मैदान से लौटने के बाद क्रैंप्स की शिकायत की थी. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. मैदान में उनकी जगह लेने के लिए दुष्मंता हेमंता आए जबकि समरविक्रमा ने विकेटकीपिंग के ग्लव्स पहने.’ हैदराबाद में उन्होंने गर्म मौसम में बल्लेबाजी की थी. मेंडिस अभी गजब की फॉर्म में चल रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिल्ली में उन्होंने 76 रन की तूफानी पारी खेली थी.

 

 

मेंडिस ने ठोका श्रीलंका का सबसे तेज वर्ल्ड कप शतक

 

मेंडिस ने पाकिस्तान के खिलाफ 65 गेंद में 100 रन का आंकड़ा पार किया. इससे वह श्रीलंका की ओर से वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. इससे पहले कुमार संगकारा का नाम सबसे ऊपर था. उन्होंने 2015 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 70 गेंद में सैकड़ा पूरा किया था. मेंडिस वर्ल्ड कप इतिहास में कुल मिलाकर छठे सबसे तेज शतकवीर बने. रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के एडन मार्करम के नाम है जिन्होंने 49 गेंद में 100 रन बना रखे हैं. उन्होंने यह कमाल श्रीलंका के खिलाफ इसी वर्ल्ड कप में किया था.

 

श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया सर्वोच्च स्कोर

 

मेंडिस ने पथुम निसंका (51) और समरविक्रमा के साथ दो शतकीय साझेदारियां की. निसंका के साथ उन्होंने 102 और समरविक्रमा के साथ 111 रन की पार्टनरशिप की. इससे श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम किया. उसने भारत को पीछे छोड़ा जिसने 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ 336 रन बनाए थे. 

 

ये भी पढ़ें

ENG vs BAN: रंग में लौटा इंग्लैंड, हिमालय में मलान के धूमधड़ाके से खड़ा किया रनों का पहाड़, बांग्लादेश को 137 रन से रौंदा
World Cup 2023 के पहले 6 दिनों में 6 बड़े विवाद, आउटफील्ड, टिकट और वीजा के मामले शामिल
PAK vs SL: जिसे पाकिस्तान ने डेब्यू में जीरो पर निपटाया उसने वर्ल्ड कप में बदला लिया, शाहीन-हारिस की कुटाई कर फोड़ा शतक, रचा इतिहास

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share