पाकिस्तानी टीम से मिलने गए हेडन को सुरक्षाकर्मी ने रोका तो सीढ़ियों पर बैठना पड़ा, शादाब ने पूछा- अहमदाबाद में क्या हो रहा

World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम अभी श्रीलंका से मैच के लिए हैदराबाद में है. उसे अहमदाबाद में 14 अक्टूबर को भारतीय टीम का सामना करना है.

Profile

SportsTak

पाकिस्तानी टीम

पाकिस्तानी टीम

Highlights:

पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 में हैदराबाद में डेरा डाले हुए है.मैथ्यू हेडन ने अहमदाबाद में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 में हैदराबाद में डेरा डाले हुए है. उसने अपने दोनों वॉर्म अप मैच यहीं पर खेले. फिर नेदरलैंड्स के साथ पहला मुकाबला भी राजीव गांधी स्टेडियम में ही हुआ. पाकिस्तान का वर्ल्ड कप में दूसरा मैच श्रीलंका से 10 अक्टूबर को है. इससे पहले उसके खिलाड़ियों ने 9 अक्टूबर को प्रैक्टिस की. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन पाकिस्तानी खिलाड़ियों से मिलने के लिए पहुंचे. उन्होंने शादाब खान, बाबर आजम, हारिस रऊफ से बातचीत की. हेडन पाकिस्तान टीम के बल्लेबाजी सलाहकार रहे हैं. ऐसे में सभी खिलाड़ियों को अच्छे से जानते हैं. पाकिस्तानी प्लेयर्स भी उनका काफी सम्मान करते हैं.

 

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, हेडन पाकिस्तानी खिलाड़ियों से मिलने के लिए उनके ड्रेसिंग रूम में जा रहे थे. लेकिन उन्हें बाहर बैठे सुरक्षाकर्मी ने रोक दिया. ऐसे में हेडन को बाहर सीढ़ियों पर बैठकर पाकिस्तानी प्लेयर्स के आने का इंतजार करना पड़ा. उन्होंने हारिस रऊफ को फरारी कहकर संबोधित किया. जवाब में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने हंसते हुए कहा, 'फरारी कौन है, उनके पास ऐसी कोई गाड़ी नहीं है.' इस पर हेडन ने कहा, 'यह नाम मैंने टी20 वर्ल्ड कप के दौरान दिया था. तुम फरारी हो दोस्त.'

 

पाकिस्तानी खेमे में अहमदाबाद की उत्सुकता


हेडन ने बाद में बाबर से मुलाकात की. तब पाकिस्तानी कप्तान ने उनसे पूछा कि कब आए और आगे कहां जाना है. हेडन ने जवाब में कहा कि वे मुंबई से आए हैं और अब अहमदाबाद जाएंगे. शादाब ने अहमदाबाद को लेकर पूछा कि वहां क्या हो रहा है? ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज रहे हेडन ने कहा, '14 तारीख को पूरी दुनिया वहां होगी.' 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला अहमदाबाद में होगा. यह वर्ल्ड कप 2023 में फाइनल से पहले का सबसे हाईप्रोफाइल मैच होगा. अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. इसमें 1.32 लाख दर्शक बैठ सकते हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि यह हाउसफुल रहने वाला है.

 

श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से पहले बाबर ने 45 मिनट से ज्यादा वक्त तक प्रैक्टिस की. पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में नेदरलैंड्स को हराया था. वहीं श्रीलंका को दिल्ली में साउथ अफ्रीका के हाथों शिकस्त मिली थी.

 

ये भी पढ़ें

वर्ल्ड कप के बीच पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास को विवादित बयानों के चलते भारत से निकाला गया? सामने आया यह सच
बड़ी खबर: क्रिकेट की 128 साल बाद ओलिंपिक में होने जा रही है वापसी, लॉस एंजिल्स 2028 में एंट्री की हो गई तैयारी!
केएल राहुल ने निशाना बनाए जाने पर बयां किया दिल का दर्द, बोले- मुझे काफी दर्द पहुंचा, मेरा प्रदर्शन खराब नहीं था

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share