वर्ल्ड कप में नाकामी के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में पहला बड़ा धमाका, इस दिग्गज ने दिया इस्तीफा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम लगातार तीसरी बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम रही. इस बार वह नौ में से चार मैच जीत सकी और पांचवें स्थान पर रही.

Profile

Shakti Shekhawat

मोर्ने मॉर्केल छह महीने पहले पाकिस्तान के बॉलिंग कोच बने थे.

मोर्ने मॉर्केल छह महीने पहले पाकिस्तान के बॉलिंग कोच बने थे.

Highlights:

बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल में पहुंचने से चूक गई.पाकिस्तानी बॉलिंग की वर्ल्ड कप के दौरान काफी पिटाई हुई.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 में बुरी तरह नाकाम रही. बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंचने से चूक गई. इसके साथ ही अब पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल मचा हुआ है. इस कड़ी में पाकिस्तानी टीम के बॉलिंग कोच मॉर्ने मॉर्कल ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पद छोड़ने की कोई वजह नहीं बताई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है. उनका कहना है कि वह जल्द ही इस पद को भरेंगे. पाकिस्तान दिसबंर-जनवरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहने वाला है. यहां तीन टेस्ट की सीरीज खेली जानी है जो 14 दिसंबर से 7 जनवरी तक होनी है.

 

साउथ अफ्रीका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके मॉर्केल छह महीने के कॉन्ट्रेक्ट पर पाकिस्तानी टीम के साथ जुड़े थे. उन्होंने जून 2023 में पद संभाला था. उनका पहला दौरा श्रीलंका के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज थी. पाकिस्तानी टीम की बॉलिंग हालिया समय में निराशाजनक रही है. टीम न तो एशिया कप के फाइनल में पहुंच सकी थी और न ही भारत में खेले गए वर्ल्ड कप के नॉकआउट राउंड में जा सकी. इसकी बड़ी वजह तेज गेंदबाजी का धारहीन रहना रहा. नसीम शाह की गैरमौजूदगी में शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, हसन अली जैसे पेसर कमाल नहीं कर पाए. इसके चलते पाकिस्तान वर्ल्ड कप में संघर्ष करता दिखा.

 

 

इंटरनेशनल क्रिकेट में सफल रहे हैं मॉर्केल

 

38 साल के मॉर्केल ने साउथ अफ्रीका की ओर से 318 इंटरनेशनल मैच खेले और कुल 544 विकेट लिए. इनमें भी 160 पारियों में 309 टेस्ट, 114 वनडे में 188 और 44 टी20 इंटरनेशनल में 47 विकेट लिए. माना जा रहा है कि पूर्व पाकिस्तानी पेसर उमर गुल उनकी जगह ले सकते हैं. वह पहले भी बॉलिंग कोच रह चुके हैं. जियो सुपर की रिपोर्ट ने गुल के हवाले से लिखा है, 'अभी तक मुझे पीसीबी की ओर से संपर्क नहीं किया गया है. हालांकि पाकिस्तान टीम के साथ दोबारा काम करना मेरे लिए सम्मान की बात होगी.' पिछले कुछ समय में पाकिस्तान टीम के कोचिंग स्टाफ में काफी बदलाव हुए हैं. बॉलिंग कोच तो कई बार बदल चुके हैं. पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद कोचिंग स्टाफ और कप्तानी में बदलाव की पुरजोर मांग उठ रही है. 

 

ये भी पढ़ें

WC 2023: 11 साल बाद रोहित शर्मा को वनडे में मिला विकेट, कपिल देव और गांगुली के बराबर पहुंचे, पत्नी रितिका भी मनाने लगी जश्न, VIDEO
जिस गेंदबाज ने विराट को अपनी फिरकी में फंसाया, कोहली ने उसे मैच के बाद दिया खास गिफ्ट, भावुक हुए नीदरलैंड्स के खिलाड़ी, VIDEO
WC 2023: जडेजा, राहुल और सूर्य के बीच हुई बेस्ट फील्डर मेडल की जंग, ग्राउंड स्टाफ ने इस खिलाड़ी को बताया विजेता, टी दिलीप का जलवा कायम, VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share