NED vs AFG: नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, सेमीफाइनल में पहुंचने की जंग में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 ये बदलाव

अफगानिस्तान की टीम का नीदरलैंड्स पर पलड़ा भारी है. ऐसे में जो टीम जीतेगी उसे सेमीफाइनल में पहुंचने में मदद मिल सकती है. लेकिन दोनों के लिए ये मैच मुश्किल होगा.

Profile

SportsTak

नीदरलैंड्स अफगानिस्तान की टक्कर

नीदरलैंड्स अफगानिस्तान की टक्कर

Highlights:

इकाना में नीदरलैंड्स और अफगानिस्तान के बीच टक्कर हो रही हैदोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रही हैंसेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दोनों टीमों के लिए जीत जरूरी

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में उन दो टीमों के बीच मुकाबला है जो सेमीफाइनल की रेस में अभी भी बनी हुई हैं. जी हां हम नीदरलैंड्स और अफगानिस्तान की बात कर रहे हैं. दोनों टीमों के बीच लखनऊ के इकाना में मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है जहां स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. अफगानिस्तान के पास सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने का शानदार मौका है. टीम के 6 मैचों में 6 पाइंट्स हैं. और टीम 12 पाइंट्स हासिल कर सकती है. टीम को यहां ये भी दुआ करना होगा कि न्यूजीलैंड पाकिस्तान से हार जाए. नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले के बाद अफगानिस्तान को अपने अंतिम दो मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से टक्कर लेनी है. नीदरलैंड्स की टीम में एक बदलाव है. विक्रमजीत सिंह की जगह टीम में वेस्ले बरेसी को जगह मिली है. वहीं अफगानिस्तान ने भी अपनी टीम में एक बदलाव किया है. नवीन उल हक की जगह नूर अहमद को जगह दी है.

 

नीदरलैंड्स की बात करें तो टीम नॉकआउट में पहुंच सकती है लेकिन इसके लिए टीम को अपने अगले सभी मैच और इसके बाद दूसरी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा. टीम के 6 मैचों में कुल 4 पाइंट्स हैं और टीम के पास 10 पाइंट्स हासिल करने का मौका है. अपने पिछले मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने श्रीलंका पर 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. दूसरी तरफ नीदरलैंड्स की टीम बांग्लादेश को 87 रन से मात देकर आ रही है.

 

कौन किसपर भारी?

 

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े की बात करें तो दोनों ने अब तक वनडे में कुल 9 बार एक दूसरे से टक्कर ली है. इसमें नीदरलैंड्स ने 2 बार मैच जीता है और 7 मैच अफगानिस्तान के पाले में गए हैं. वहीं पहली बार ऐसा हो रहा है जब वर्ल्ड कप में दोनों टीमें एक दूसरे से भिड़ रही है.

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

 

नीदरलैंड्स (प्लेइंग इलेवन): वेस्ले बरेसी, मैक्स ओ'डाउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीड, साकिब जुल्फिकार, लोगान वैन बीक, रॉफ वैन डर मर्वे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन

 

अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, नूर अहमद

 

ये भी पढ़ें:

IND vs SL : सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुई आधी टीम, श्रीलंका ने तोड़े घटिया बल्लेबाजी के सारे रिकॉर्ड

IND vs SL: 'खुश हूं कि सेमीफाइनल में पहुंच गए लेकिन हम जिस तरह'... रोहित शर्मा ने मैच के बाद कही पते की बात

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share