साउथ अफ्रीका को हराने के बाद भी नेदरलैंड्स का घर पर उड़ रहा मजाक, टीम का धाकड़ ऑलराउंडर हुआ गुस्सा

नेदरलैंड्स ने दो बार के चैंपियन वेस्ट इंडीज को बाहर करके विश्व कप में जगह बनाई थी. उसने इस टूर्नामेंट में भी अच्छा प्रदर्शन जारी रखा तथा दक्षिण अफ्रीका को उलटफेर का शिकार बनाया.

Profile

SportsTak

लोगन वान बीक नेदरलैंड्स के ऑलराउंडर हैं.

लोगन वान बीक नेदरलैंड्स के ऑलराउंडर हैं.

Highlights:

नेदरलैंड्स का अगला मैच ऑस्ट्रेलिया से है जिससे उसने दो मैच खेले हैं और दोनों बार हार मिली है.नेदरलैंड्स के ऑलराउंडर लोगन वान बीक को विश्वास है कि कुछ और जीत के बाद लोग उनका मजाक उड़ाना बंद करके उन्हें गंभीरता से लेने लगेंगे.

नेदरलैंड्स क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 अच्छा खेल दिखा रही है और साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को पीट चुकी है. लेकिन घर में अभी भी वह लोगों की वाहवाही हासिल नहीं कर पाई है और उसे मजाक झेलने पड़ रहे हैं. नेदरलैंड्स के ऑलराउंडर लोगन वान बीक को विश्वास है कि कुछ और जीत के बाद लोग उनका मजाक उड़ाना बंद करके उन्हें गंभीरता से लेने लगेंगे. नेदरलैंड्स ने दो बार के चैंपियन वेस्ट इंडीज को बाहर करके विश्व कप में जगह बनाई थी. उसने इस टूर्नामेंट में भी अच्छा प्रदर्शन जारी रखा और दक्षिण अफ्रीका को उलटफेर का शिकार बनाया.

 

वान बीक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार (25 अक्टूबर) को दिल्ली में होने वाले मैच से पहले पत्रकारों से कहा, ‘मैं सुबह नेदरलैंड्स का खेलों से जुड़ा एक कार्यक्रम देख रहा था. वे क्रिकेट पर बात कर रहे थे और मजाक उड़ा रहे थे कि कैसे यह नौ से पांच बजे तक की नौकरी की तरह है. उन्होंने इसी तरह से कुछ और मजाक किए. मुझे उम्मीद है कि कुछ और जीत के बाद वे नेदरलैंड्स में क्रिकेट का मजाक उड़ाना बंद कर देंगे और इस पर गंभीर चर्चा करेंगे कि वास्तव में यह देश की सर्वश्रेष्ठ खेल टीम में से एक है.’

 

सेमीफाइनल में पहुंचना है नेदरलैड्स का लक्ष्य

 

उन्होंने कहा, 'इसलिए अब अगली पीढ़ी को प्रेरित करने के साथ ही नेदरलैंड्स में मानसिकता बदलने के लिए जीत चाहिए होगी. वास्तव में हम नेदरलैंड्स की बेहतर खेल टीमों में से हैं.' डच टीम आज तक ऑस्ट्रेलिया को हरा नहीं पाई है. इन दोनों की दो बार-2003 और 2007- टक्कर हुई है और दोनों बार ऑस्ट्रेलिया जीता है. लेकिन वान बीक उलटफेर का भरोसा रखते हैं. उनका कहना है, 'क्यों नहीं? हम यहां सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए आए हैं. यह हमारा लक्ष्य है. तैयारी के दिनों से ही यह साफ था. साउथ अफ्रीका पर जीत से हमें अतिरिक्त विश्वास मिला कि हम अपने दिन अच्छी टीम को हरा सकते हैं. अगर हम अच्छा प्रदर्शन कर सके तो जीवनभर के लिए अच्छी याद होगी.'

 

वान बीक ने कहा, जिस तरह से हम खेल रहे हैं उससे उम्मीद है, 'हमने दिखाया है कि हमें घर पर और सीरीज मिलनी चाहिए और टीमों को खेलने के लिए आना चाहिए. इसलिए उम्मीद है कि इंग्लैंड जा रही ऑस्ट्रेलिया नेदरलैंड्स में एक सीरीज खेल सकती है. आने वाले समय में ऐसा होता है तो अच्छा है.'

 

टेस्ट दर्जा हासिल करने पर क्या बोले वान बीक

 

वान बीक का मानना है कि टेस्ट दर्जा हासिल करने की चाह से इस समय नेदरलैंड्स को नए खिलाड़ी मिलने में देरी हो सकती है. उन्होंने कहा, 'अगर नेदरलैंड्स के पास टेस्ट स्टेटस होता तो मैं वापस जाकर न्यूजीलैंड में नहीं खेल पाता या कॉलिन एकरमैन काउंटी क्रिकेट नहीं खेल पाता. हम जितना हो सके टी20 और वनडे पर फोकस करेंगे और अपने खिलाड़ियों को बाकी लीग्स में खेलने का मौका दे सकते हैं. इससे ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश के लोगों को यहां आकर नेदरलैंड्स का क्वालिफिकेशन पूरा करने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका मिल सकेगा. '
 

ये भी पढ़ें

वर्ल्ड कप के बीच इंग्लैंड ने जारी किए कॉन्ट्रेक्ट, 9 सितारों की छुट्टी, स्टोक्स ने 1 साल के लिए किया साइन, देखिए पूरी लिस्ट
World Cup 2023: श्रीलंकाई टीम से बाहर हुआ धोनी का भरोसेमंद सैनिक, 36 साल के धुरंधर ने ली एंट्री, खेलेगा चौथा वर्ल्ड कप
'ये कौनसे नंबर 1 हैं जिन्हें सीधा छक्का मारना नहीं आता?' बाबर आजम पर अपनों का ही तगड़ा हमला, कहा- जल्दी आउट होता तो सही रहता

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share