'ये कौनसे नंबर 1 हैं जिन्हें सीधा छक्का मारना नहीं आता?' बाबर आजम पर अपनों का ही तगड़ा हमला, कहा- जल्दी आउट होता तो सही रहता

'ये कौनसे नंबर 1 हैं जिन्हें सीधा छक्का मारना नहीं आता?' बाबर आजम पर अपनों का ही तगड़ा हमला, कहा- जल्दी आउट होता तो सही रहता
बाबर आजम चार साल से पाकिस्तान के कप्तान हैं.

Story Highlights:

पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2023 में लगातार तीन मैच हार चुका है.पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की काफी आलोचना की जा रही है.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान के हाथों हार के बाद आलोचनाओं के भंवर में फंसी हुई है. उसे अपने ही फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स के गुस्से को झेलना पड़ रहा है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की काफी खिंचाई हो रही है. कप्तानी में उनके ढीले रवैये के साथ ही सुस्त बल्लेबाजी को लेकर भी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने तो बाबर की वनडे में नंबर वन रैंकिंग को लेकर भी सवाल उठा दिए. उनका कहना है कि वह सामने छक्का तो लगा नहीं पाते हैं, वह किस तरह के नंबर वन बल्लेबाज हैं. पाकिस्तान को अफगानिस्तान के हाथों चेन्नई में आठ विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. यह उसकी लगातार तीसरी हार है जिससे उसके सेमीफाइनल में जाने में बड़ी दिक्कत खड़ी हो गई है.

अपने जमाने के कमाल के ऑलराउंडर रहे रज्जाक ने जियो न्यूज के एक कार्यक्रम में कहा, 'मैंने तो पहले भी कहा था कि यह कौनसे नंबर वन हैं जिनको सीधा छक्का नहीं मारना आता. आप देखें बाबर जिस तरह आउट हुआ है उसकी बॉडी का बैलेंस चैक कर लें आप और शॉट चैक कर लें. और आगे बॉलर कौन हैं नूर... जो अपना डेब्यू कर रहा है. वह आउट वाला बॉल ही नहीं था. एक-एक बॉल की बड़ी अहमियत होती है. 92 गेंद में आपने 74 रन बनाए हैं. यह जो तीन ओवर का डिफरेंस है वह उन्हें लेकर बैठ गया है. अगर इफ्तिखार (अहमद), शादाब (खान) के पास ज्यादा ओवर बचे होते तो स्कोर ज्यादा होता.'

 

पाकिस्तान-अफगानिस्तान मैच में क्या हुआ

 

पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट पर 282 रन का स्कोर बनाया. बाबर ने 92 गेंद पर 74 रन बनाए जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल रहे, शफीक ने 75 गेंद पर 58 रन की पारी खेली जबकि शादाब खान (38 गेंद पर 40) और इफ्तिखार अहमद (27 गेंद पर 40) ने बाद के ओवरों में छठे विकेट के लिए 73 रन की उपयोगी साझेदारी की. लेकिन अफगान बल्लेबाजों को यह स्कोर हासिल करने में कोई समस्या नहीं हुई. अफगानिस्तान की वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ यह पहली जीत रही.

 

ये भी पढ़ें

वर्ल्ड कप के बीच इंग्लैंड ने जारी किए कॉन्ट्रेक्ट, 9 सितारों की छुट्टी, स्टोक्स ने 1 साल के लिए किया साइन, देखिए पूरी लिस्ट

World Cup: भारतीय खिलाड़ियों को इस कारण से दिया जा रहा बेस्ट फील्डर का मेडल, एशिया कप में छुपी है दिलचस्प वजह

'लगता है ये रोजाना 8 किलो निहारी खा रहे हैं' पाकिस्तान टीम पर भड़के वसीम अकरम, लाइव टीवी शो पर निकाला गुस्सा, VIDEO