NED vs SL: नेदरलैंड्स ने चुनी पहले बल्‍लेबाजी, श्रीलंका ने टीम में किए दो बदलाव, जानें दोनों की प्‍लेइंग XI

नेदरलैंड्स की टीम पर हर किसी की नजर है. नेदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हराकर वर्ल्‍ड कप का बड़ा उलटफेर कर दिया था. नेदरलैंड्स ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया 

Profile

किरण सिंह

श्रीलंका और नेदरलैंड्स के बीच मुकाबला

श्रीलंका और नेदरलैंड्स के बीच मुकाबला

Highlights:

श्रीलंका और नेदरलैंड्स के बीच मुकाबला

श्रीलंका ने टीम में किए दो बदलाव

अपने पिछले मैच में साउथ अफ्रीका को हराकर वर्ल्‍ड कप 2023 (World Cup 2023) का बड़ा उलटफेर करने वाली नेदरलैंड्स ने श्रीलंका ने खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला लिया. नेदरलैंड्स के कप्‍तान स्‍कॉट एडवर्ड्स (Scott Edwards) का कहना है कि पिच शानदार नजर आ रही है और उनकी कोशिश अच्‍छा स्‍कोर खड़ा करके उसे डिफेंड करने की है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी नेदरलैंड्स ने पहले बल्‍लेबाजी ही की थी और 8 विकेट पर 245 रन बनाने के बाद साउथ अफ्रीका को 207 रन पर ऑलआउट कर दिया था. 

 

एडवर्ड्स यहां पर भी वही रणनीति अपनाना चाहते हैं. उन्‍होंने प्‍लेइंग इलेवन में भी कोई बदलाव नहीं किया. जिन 11 प्‍लेयर्स ने साउथ अफ्रीका पर 38 रन से जीत हासिल की थी, वहीं प्‍लेयर्स अब श्रीलंका को चुनौती देंगे. हालांकि दूसरी तरफ श्रीलंका को अपनी प्‍लेइंग इलेवन में 2 बदलाव करने पर मजबूर होना पड़ा. 

 

 

 

 

WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

चोटों से जूझ रही है श्रीलंका की टीम

 

श्रीलंका की टीम इस समय चोटों से जूझ रही है. नियमित कप्‍तान दासुन शनाका चोट की वजह से पहले ही वर्ल्‍ड कप से बाहर हो गए हैं  और उनकी जगह कुसल मेंडिस कप्‍तानी कर रहे हैं. नेदरलैंड्स के खिलाफ श्रीलंका ने 2 बदलाव किए. दुशान हेमंत और कसुन रजिता की टीम में एंट्री हुई है. उन्‍होंने वेलालागेऔर लाहिरु कुमार को रिप्‍लेस किया है.

 

श्रीलंका प्‍लेइंग XI: पथुम निसंका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डि सिल्‍वा, दुशान हेमंत,चमिका करुणारत्‍ने, महीश तीक्षणा, कसुन रजिता, दिलशान मधुशंका

 

नेदरलैंड्स प्‍लेइंग XI: विक्रमजीत सिंह, मैक्‍स, कॉलिन एकरमैन, बास डी  लीड, सीब्रांड, तेजा, स्‍कॉट एडवर्ड्स, लोगान वान, रुलोफ वान मर्व, आर्यन दत्‍त, पॉल वान मीकरन 

 

ये भी पढ़ें :- 

 

'क्या मैं पाकिस्तान जिंदाबाद नहीं कह सकता', पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया मैच में पुलिस और फैंस के बीच हुआ बड़ा बवाल, Video आया सामने

PAK vs AUS : 'कैच छोड़ो मगर सिर को झुकाना गलत', ऑस्ट्रेलिया से 367 रन खाने वाली बाबर आजम की टीम पर भड़के पाकिस्तानी दिग्गज

PAK vs AUS : भारत से हार के बाद भी नहीं सुधरा पाकिस्तान, घटिया फील्डिंग से फैंस के सामने बना मजाक, जमकर ट्रोल हुई बाबर की सेना

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share