विराट कोहली या रवींद्र जडेजा नहीं बल्कि इस खिलाड़ी ने दूसरी बार जीता बेस्ट फील्डर का मेडल, ड्रेसिंग रूम में सचिन तेंदुलकर...VIDEO

टीम इंडिया के फील्डिंग कोच ने बेस्ट फील्डर मेडल का ऐलान किया. लेकिन मेडल जीतने वाले खिलाड़ी का नाम सचिन तेंदुलकर ने बताया. विराट और जडेजा को ये मेडल नहीं मिला. 

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

राहुल ने पहनाया मेडल

राहुल ने पहनाया मेडल

Highlights:

श्रीलंका को भारत के हाथों 302 रन से करारी हार मिलीश्रीलंका की पूरी टीम 55 रन पर ढेर हो गईमैच में श्रेयस अय्यर ने सबसे कमाल का कैच

भारतीय ड्रेसिंग रूम में मेडल सेरेमनी को एक अहम इवेंट का दर्जा मिल चुका है. गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत के जरिए श्रीलंका को हराने के बाद सभी खिलाड़ियों की नजर इसी बात पर थी कि टीम के फील्डिंग कोच इस बार किसे बेस्ट फील्डर का मेडल देंगे. खैर, इस बार की मेडल सेरेमनी बेहद स्पेशल थी क्योंकि इसकी घोषणा महान सचिन तेंदुलकर ने की.  तमाम अटकलों के बीच, तेंदुलकर ने मैच के लिए विराट कोहली और रवींद्र जड़ेजा की तुलना में श्रेयस अय्यर को बेस्ट फील्डर चुना. वीडियो कॉल के जरिए टीम के प्रदर्शन की सराहना करते हुए तेंदुलकर ने अय्यर को इस मेडल का हकदार बताया. बीसीसीआई ने इसका वीडियो भी शेयर किया है. पिछले मैच में इस मेडल को राहुल ने जीता था और अय्यर ने उन्हें ये पहनाया था. ऐसे में इस बार राहुल ने अय्यर को मेडल पहनाया.

 

 


सचिन ने किया मेडल का ऐलान


बता दें कि भारतीय गेंदबाजों ने जहां अपनी गेंदों का जौहर दिखाया वहीं फील्डरों ने भी कमाल किया. इसी में एक नाम श्रेयस अय्यर का भी है. सदीरा समरविक्रमा को आउट करने के लिए सिराज ने बेहतरीन गेंद फेंकी. गेंद बाहर जा रही थी और तभी सदीरा ने अपना बल्ला लगा दिया. गेंद सीधे तीसरे स्ल्पि पर खड़े अय्यर के हाथों में तेजी से गई और अय्यर ने कमाल का कैच लेकर सिराज को एक विकेट और सदीरा को 0 पर पवेलियन भेज दिया.

 

अय्यर का तूफानी कैच


सिर्फ मैदान पर ही नहीं, अय्यर ने बल्ले से भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 56 गेंदों में 82 रनों की शानदार पारी खेली, जिससे भारत ने 50 ओवरों में आठ विकेट पर 357 रनों का विशाल स्कोर बनाया. अय्यर की पारी में छह छक्के और तीन चौके शामिल थे. भारतीय टीम ने तीनों डिपार्टमेंट में लंकाई टीम को पछाड़ दिया. यह टीम के लिए एक प्रभावशाली जीत थी जिसने सेमीफाइनल में उनका स्थान भी पक्का कर दिया. इस जीत के साथ भारत सेमीफाइनल में जगह पक्की करने वाली पहली टीम बन गई.

 

मोहम्मद शमी मैच के स्टार रहे. इस गेंदबाज ने न्यूजीलैंड के बाद दूसरी बार टूर्नामेंट में 5 विकेट लिए. इस गेंदबाज ने 7 ओवरों में 18 रन देकर 5 विकेट लिए. इस तरह अब ये गेंदबाज भारत की तरफ से वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बन गया है. 

 

ये भी पढ़ें:

IND vs SL : सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुई आधी टीम, श्रीलंका ने तोड़े घटिया बल्लेबाजी के सारे रिकॉर्ड

    यह न्यूज़ भी देखें