World Cup 2023 के लिए पाकिस्तान की टीम 7 साल बाद आई भारत, Video में देखिए कैसे हुआ बाबर की सेना का स्वागत

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team Arrived in India) की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने सात साल बाद भारतीय सरजमीन पर रखा कदम.

Profile

Shubham Pandey

SportsTak-Hindi

Highlights:

पाकिस्तान की टीम आई भारतबाबर आजम की सेना ने पहली बार भारत में रखा कदमपाकिस्तान की टीम 7 साल बाद आई भारत

भारत में पांच अक्टूबर से होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए जहां कई टीमें पहले ही भारत आ चुकी हैं. इसी कड़ी में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की सेना भी पहली बार भारत में क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ में खेलने के लिए भारत आ गई है. पाकिस्तान की टीम ने लाहौर से पहले दुबई तक का सफर तय किया. वहीं दुबई से पाकिस्तान क्रिकेट टीम अब हैदराबाद एयरपोर्ट पर आ चुकी है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. बाबर आजम जहां पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने अपनी टीम के साथ आए हैं. वहीं पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय टीम ने साल 2016 के सात साल बाद भारतीय सरजमीं में कदम रखा है.  

 

29 सितंबर को है पहला अभ्यास मैच 

 

बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को वीजा मिलने में देरी हुई. जिसके चलते उनकी टीम को भारत आने में समय लग गया. इसके चलते पाकिस्तान टीम का दुबई में लगने वाला कैंप भी रद्द कर दिया गया था. पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने देश के लाहौर से पहले दुबई तक का सफर तय किया. इसके बाद दुबई से भारत के हैदराबाद पहुंची. जहां 29 सितंबर को पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 से पहले अपना अभ्यास मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ बंद दरवाजे में खेलेगी. यानि इस मुकाबले के लिए फैंस को स्टेडियम में एंट्री नहीं दी जाएगी. जबकि इसके बाद पाकिस्तान की टीम तीन अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलेगी. 

 

 

इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला 

 

वहीं पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम 6 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले से वर्ल्ड कप का आगाज करेगी. जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 का महामुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है.

 

वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड :- बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, उस्मा मीर, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, हसन अली, मोहम्मद वसीम जूनियर.

 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS : 194 दिन बाद वापसी करने वाले मैक्सवेल ने कैसे बुमराह की घातक यॉर्कर के आगे टेके घुटने, Video वायरल

Asian Games 2023: ईशा सिंह ने शूटिंग में जीता सिल्वर मेडल, महिला 25 मीटर पिस्टल इवेंट से मनु भाकर बाहर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share