'चीते की चाल, बाज की नज़र और रॉयल नवघन की फील्डिंग', शानदार डायलॉग के साथ इस खिलाड़ी को मिला बेस्ट फील्डर का मेडल, देखिए Video

वर्ल्ड कप 2023 के हरेक मैच के बाद भारतीय टीम के फील्डिंग कोच बेस्ट फील्डर का सेलेक्शन करते हैं और उसे मेडल पहनाते हैं. जानिए भारत न्यूजीलैंड मैच के बाद कौन जीता.

Profile

Shakti Shekhawat

भारतीय टीम के बेस्ट फील्डिंग मेडल को काफी सुर्खियां मिल रही है.

भारतीय टीम के बेस्ट फील्डिंग मेडल को काफी सुर्खियां मिल रही है.

Highlights:

भारत न्यूजीलैंड मैच के बाद रवींद्र जडेजा बेस्ट फील्डर चुने गए.

वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम की फील्डिंग मेडल सेरेमनी की धूम मची हुई है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबले के बाद भी फैसला हुआ कि इस मैच में कौन सबसे अच्छा फील्डर था. इस बार रवींद्र जडेजा ने बाजी मारी. उन्होंने मुंबई में खेले गए मैच में तीन कैच लपके. साथ ही पॉइंट पर कमाल की फील्डिंग करते हुए कुछ शानदार बचाव भी किए. पिछली बार के विजेता सूर्यकुमार यादव ने मेडल पहनाया. सूर्या ने जडेजा को मेडल पहनाते हुए बाजीराव मस्तानी फिल्म का डायलॉग बोला. उन्होंने कहा, चीते की चाल, बाज की नज़र और रॉयल नवघन की फील्डिंग से कोई नहीं बच सकता है. कभी भी मेडल ले सकते हैं. जडेजा दूसरी बार इस वर्ल्ड कप के दौरान बेस्ट फील्डर चुने गए हैं.

 

इस बार जडेजा के अलावा मेडल जीतने के दावेदारों में कप्तान रोहित शर्मा, विकेटकीपर केएल राहुल, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी थे. जब नॉमिनेशन की जानकारी दी जा रही थी तब दिलीप ने सिराज के लिए मिस्टर एनर्जी, रोहित के लिए मिस्टर गाइड और राहुल के लिए नेविगेटर जैसे विशेषणों का इस्तेमाल किया. इस दौरान राहुल ने चुटकी ली और कहा कि मेडल उन्हें दे दिया जाए. दिलीप ने इस दौरान उनकी कीपिंग को खूब सराहा. 

 

अबकी बार मेडल सेरेमनी काफी सिंपल रही और ड्रेसिंग रूम के अंदर ही मेडल दिया गया. इस बारे में फील्डिंग कोच टी दिलीप ने कहा किअभी तक इस मेडल के लिए अलग-अलग तरह की क्रिएटिविटी दिखाई गई है लेकिन जरूरी यह नहीं है कि यह कैसे करते हैं. अहम बात यह है कि क्या करने जा रहे हैं. इससे पहले देखा गया था कि स्पाइडर कैम, स्टेडियम स्क्रीन जैसे उपकरणों के जरिए बेस्ट फील्डर का ऐलान किया गया था. 

 

 

कोच ने माना अच्छी नहीं थी फील्डिंग

 

फील्डिंग मेडल के ऐलान के समय फील्डिंग कोच ने इस दौरान माना कि हर दिन मैदान पर अच्छा नहीं होता है. हर कोई गलतियां करता है लेकिन चैंपियन टीमें चुनौतियों से वापसी करती हैं. जिस तरह से सभी खिलाड़ियों ने ऐसा किया वह टीम के कमिटमेंट को दिखाता है. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भारतीय खिलाड़ी ढीले दिखे. उनसे ओवरथ्रो हुए तो कुछ शॉट रुक नहीं पाए और कैच भी छूटे. हालांकि आखिरी ओवर्स के दौरान भारत ने सुधार किया और अहम मौकों पर गलतियां नहीं कीं. इसमें जडेजा के बाउंड्री के पास तीन कमाल के कैच शामिल थे.

 

ये भी पढ़ें

शुभमन गिल डेंगू की वजह से नहीं लगा पाए वर्ल्ड कप का पहला शतक! सेमीफाइनल जीत के बाद बताई वजह
विराट कोहली, मैक्सवेल और मिचेल...मुंबई के मैदान में ही क्यों आते हैं क्रैम्प? जिससे शतक नहीं पूरा सके शुभमन गिल, जानें बड़ी वजह
World Cup 2023 : 50वां वनडे शतक ठोक इतिहास रचने वाले विराट कोहली वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड कभी नहीं तोड़ पाएंगे

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share