शुभमन गिल डेंगू की वजह से नहीं लगा पाए वर्ल्ड कप का पहला शतक! सेमीफाइनल जीत के बाद बताई वजह

शुभमन गिल डेंगू की वजह से नहीं लगा पाए वर्ल्ड कप का पहला शतक! सेमीफाइनल जीत के बाद बताई वजह
शुभमन गिल साल 2023 में जबरदस्त फॉर्म में हैं.

Story Highlights:

भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर चौथी बार वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाई.शुभमन गिल ने वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में नाबाद 80 रन बनाए.

शुभमन गिल वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में शतक नहीं लगा पाए. वे 80 रन बनाकर नाबाद रहे. शुभमन को बैटिंग के दौरान क्रैंप्स से जूझना पड़ा जिससे वे पारी के बीच में रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. फिर भारत की बैटिंग के आखिरी ओवर में दोबारा उतरे मगर तब तक इतनी गेंद नहीं बची थी कि शतक लगे. शुभमन गिल ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि क्रैंप्स के चलते वह शतक नहीं बना सके. उन्होंने कहा कि डेंगू होने की वजह से वह कमजोर हो गए और इसके चलते क्रैंप्स आए. भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर चौथी बार वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाई.

शुभमन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'यह क्रैंप्स के साथ शुरू हुआ और फिर थोड़ा बहुत हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया. काफी उमस थी और यह डेंगू होने का असर था. ईमानदारी से कहूं तो मैंने अपनी बैटिंग में कुछ बदलाव नहीं किया क्योंकि मैंने कुछ मांसपेशियां गंवा दी. मुझे लगता है कि डेंगू होने की वजह से मेरे शरीर का रिजर्व खर्च हो गया. जब आप उमस भरे हालात में खेलते हैं तब आपको क्रैंप्स आ जाते हैं लेकिन मेरे साथ ऐसा लंबे समय बाद हुआ है. मेरे साथ जल्दी ऐसा नहीं होता. लेकिन मुझे लगता है कि मैंने मांसपेशियां गंवा दी. मेरा रिजर्व नीचे चला गया.'

वर्ल्ड कप से पहले शुभमन को हुआ था डेंगू

 

भारत ने 70 रन से जीता पहला सेमीफाइनल

 

शुभमन ने मुंबई में 80 रन की पारी में 66 गेंद का सामना किया और आठ चौके व तीन छक्के लगाए. वे 20 रन से अपने पहले वर्ल्ड कप शतक से दूर रह गए. भारत ने इस मुकाबले में चार विकेट पर 397 रन बनाए. विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शतक लगाए. फिर मोहम्मद शमी ने सात विकेट चटकाए और टीम इंडिया को 70 रन से जीत दिला दी. न्यूजीलैंड की टीम 327 रन पर सिमट गई.

 

ये भी पढ़ें

'ईश्वर का बच्चा', अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के लिए लिखा दिल की गहराइयों में उतरने वाला मैसेज, यहां पढ़िए पूरा
'ये कहना शुरू कर दिया था कि मेरे भीतर दिक्कत है', मैं काफी गुस्से में था, तूफानी शतक के बाद किस पर बरसे अय्यर