रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में पहुंच गई. मुंबई में खेले गए सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रन से मात दी. पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने विराट कोहली (117) और श्रेयस अय्यर (105) के शतकों के बूते चार विकेट पर 397 रन का बड़ा स्कोर बनाया. इसके जवाब में केन विलियमसन की कप्तानी वाली कीवी टीम मोहम्मद शमी के सात विकेटों के दम पर 327 रन पर सिमट गई. इसके साथ ही भारत चौथी बार वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंच गया. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इसके जरिए भारतीय क्रिकेट की एक खास लिस्ट में शुमार हो गए. जानिए उन्होंने कौनसा करिश्मा किया.
ADVERTISEMENT
रोहित चौथे भारतीय कप्तान हैं जो टीम को वर्ल्ड कप फाइनल में लेकर गए. वे कपिल देव, सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी की लिस्ट में दाखिल हुए. 1975 से शुरू हुए वर्ल्ड कप में अभी तक चार बार ही भारत वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचा है. कपिल 1983 में भारत को सबसे पहले फाइनल में लेकर गए. भारत ने तब दो बार की चैंपियन वेस्ट इंडीज को पीटकर पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. इसके 28 साल बाद 2003 में भारत फिर खिताबी मुकाबले में दाखिल हुआ. इस बार कप्तान सौरव गांगुली थे. तब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से हार गया था.
वानखेडे में वर्ल्ड कप जीता, अब यहीं फाइनल का टिकट लिया
2003 के बाद भारत 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा. तब एमएस धोनी कप्तान थे और श्रीलंका को हराकर टीम इंडिया दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनी. तब भारत ने मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में वर्ल्ड कप उठाया था. उसी ऐतिहासिक मैदान में भारत ने 2023 वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाई. वानखेडे स्टेडियम में न्यूजीलैंड को हराकर 12 साल बाद भारत ने फिर से खिताबी टक्कर का टिकट जीता. टीम इंडिया के लिए अच्छी बात यह भी रही कि उसने लगातार दो वर्ल्ड कप से सेमीफाइनल में हारने के सिलसिले को खत्म किया. भारत 2015 और 2019 में अंतिम-चार से बाहर हो गया था.
रोहित शर्मा ने कप्तानी से करिश्मा करते हुए भारत को छह साल बाद किसी आईसीसी इवेंट के फाइनल में पहुंचाया है. 2023 फाइनल से पहले 2017 में टीम इंडिया ने आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल खेला था. तब उसे पाकिस्तान से शिकस्त मिली थी. भारतीय टीम ने आखिरी आईसीसी ट्रॉफी 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में ही जीती थी. ऐसे में अब रोहित के सामने आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म करने का मौका रहेगा.
ये भी पढ़ें
मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप में जमाया विकेटों का सत्ता, तोड़ा स्टुअर्ट बिन्नी का 9 साल पुराना महारिकॉर्ड
IND vs NZ : सेमीफाइनल में हार के बाद छलका केन विलियमसन का दर्द, कहा- हमें ज्यादा सपोर्ट नहीं मिला, भारतीय टीम आज जहां है वो...
ADVERTISEMENT