तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में सात विकेट लेकर भारत को जबरदस्त जीत दिलाई. भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में खेले गए मुकाबले में 57 रन देकर सात बल्लेबाजों को निपटाया. इसके साथ मोहम्मद शमी ने वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया की ओर से सबसे अच्छी बॉलिंग का रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने स्टुअर्ट बिन्नी का नौ साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. बिन्नी ने जून 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ चार देकर छह विकेट लिए थे. यह अभी तक भारत के लिए वनडे में सबसे अच्छी बॉलिंग का रिकॉर्ड था. शमी भारत की ओर वनडे क्रिकेट में सात विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज हैं. वहीं वर्ल्ड कप में पांचवीं बार किसी बॉलर ने सात विकेट लिए हैं. उनसे पहले वेस्ट इंडीज के विंस्टन डेविस (1983) ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा (2003), एंडी बिकल (2003), न्यूजीलैंड के टिम साउदी (2015) में ऐसा कर चुके हैं.
शमी अब वर्ल्ड कप 2023 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर बन गए. उनके नाम छह मैच में 23 विकेट हो गए. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एडम जैंपा (22) और श्रीलंका के दिलशान मदुशंका (21) को पीछे छोड़ दिया. इसके साथ ही शमी वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सर्वाधिक विकेट वाले भारतीय बन गए. उन्होंने 2011 में जहीर खान के 21 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. साथ ही वर्ल्ड कप में अपने विकेटों की संख्या को 50 के पार कर दिया. ऐसा करने वाले भी वह पहले भारतीय हैं. उनके नाम अब 54 विकेट हो गए.
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव का दौर जारी, बाबर के बाद मिकी आर्थर पर गिरी गाज, पूर्व टेस्ट कप्तान को बनाया डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट
IND vs NZ : न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने बनाए 9 वर्ल्ड रिकॉर्ड, विराट के बल्ले से निकले इतने कीर्तिमान
शाहीन अफरीदी और शान मसूद के हाथ में पाकिस्तान की कमान, बाबर आजम के इस्तीफे के बाद पीसीबी का बड़ा ऐलान