Rohit Sharma Century: रोहित शर्मा शतक ठोककर बने वर्ल्ड कप के महारथी, सचिन तेंदुलकर को छोड़ दिया पीछे

रोहित शर्मा ने भारत अफगानिस्तान वर्ल्ड कप मुकाबले से कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप शतक, सर्वाधिक इंटरनेशनल सिक्स और सबसे तेज 1000 वर्ल्ड कप के कारनामे शामिल रहे.

Profile

Shakti Shekhawat

रोहित शर्मा.

रोहित शर्मा.

Highlights:

रोहित शर्मा वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए.

रोहित शर्मा वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया. वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में सैकड़ा जड़ते ही उन्होंने यह करिश्मा किया. भारत अफगानिस्तान से पहले रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर के नाम छह-छह शतक थे. अब भारतीय कप्तान के नाम सात वर्ल्ड कप शतक हो गए. सचिन ने 1992 से 2011 वर्ल्ड कप के बीच 44 पारियों में छह बार शतकीय आंकड़ा पार किया था. रोहित ने यह कमाल महज 19 पारियों में कर दिया. इनमें से पांच शतक तो उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप में ही ठोक दिया. इस तरह वे एक वर्ल्ड कप में सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड भी अपने नाम रखते हैं.

 

 

 

रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 63 गेंद में 100 रन का आंकड़ा पार किया. इस तरह वर्ल्ड कप में उन्होंने भारत की ओर से सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी अपने नाम लिखाया. रोहित ने वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ा जिन्होंने 2007 वर्ल्ड कप में बरमूडा के खिलाफ 81 गेंद में सैकड़ा जमाया था. अफगानिस्तान के खिलाफ शतक रोहित के वनडे करियर का 31वां शतक रहा. वे अब सर्वाधिक वनडे शतकों के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाे के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (30 शतक) को पछाड़ा. रोहित से आगे विराट कोहली (47) और सचिन तेंदुलकर (49) ही हैं.

 

 

रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे बड़े सिक्सवीर

 

रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में खेले जा रहे मुकाबले में शतकीय पारी के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. उन्होंने क्रिस गेल के 553 छक्कों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. हिटमैन के नाम से मशहूर इस बल्लेबाज ने इस दौरान 1000 वर्ल्ड कप रन भी पूरे किए. 19 पारियों में यह कमाल हुआ. वह संयुक्त रूप से सबसे तेजी से 1000 वर्ल्ड कप वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने भी 19 पारियों में 1000 वर्ल्ड कप रन बना रखे हैं.

 

 

रोहित वर्ल्ड कप 1000 रन वाले चौथे भारतीय

 

रोहित चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप में 1000 रन का आंकड़ा पार किया है. उनसे पहले सचिन, सौरव गांगुली और विराट कोहली ऐसा कर चुके हैं. रोहित ने पहला वर्ल्ड कप 2015 में खेला था. तब उन्होंने एक शतक से 330 रन बनाए थे. 2019 में इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप में उन्होंने पांच शतक लगाए और 648 रन बनाए. 
 

ये भी पढ़ें

IND vs AFG: रोहित शर्मा ने फील्डिंग में की गड़बड़ी, अफगानिस्तान के कप्तान ने अंपायर से की शिकायत तो भारत को मिली सजा
24 मैच में 870 रन ठोकने और न्यूजीलैंड-इंग्लैंड को फोड़ने के बाद भी जिसे नहीं मिली टीम, उसे अब बड़ी टी20 लीग ने दिया मौका
IND vs PAK : मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान से मिल रही मदद, शतक जड़ने से पहले किया था फोन, भारत के खिलाफ मैच से पहले हुआ खुलासा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share