SA vs BAN: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, बावुमा बाहर तो बांग्लादेश में शाकिब की वापसी, जानें प्लेइंग 11

साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीत लिया है और टीम ने बल्लेबाजी का फैसला किया है. दोनों टीमों में एक एक बदलाव हैं. बावुमा फिर बाहर हैं और बांग्लादेश में शाकिब आए हैं.

Profile

Neeraj Singh

अफ्रीकी टीम की बल्लेबाजी

अफ्रीकी टीम की बल्लेबाजी

Highlights:

बांग्लादेश की टीम को हर हाल में ये मैच जीतना होगाअफ्रीकी टीम शाकिब की टीम को हल्के में नहीं ले सकतीटीम को नीदरलैंड्स के खिलाफ हार मिली थी

साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच 2023 वनडे वर्ल्ड कप का 23वां मुकाबला होने जा रहा है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेला जा रहा है जहां साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. अफ्रीकी टीम पाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है और टीम को तीन जीत और एक हार मिली है. वहीं बांग्लादेशी टीम तीन हार के साथ 7वें पायदान पर है. अफ्रीकी टीम ने श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की थी.  लेकिन टीम को सबसे बड़ा झटका उस वक्त लगा जब टीम को नीदरलैंड्स से हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में बांग्लादेश को टीम हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी.

 

 

 

बावुमा फिर बाहर

 

टेम्बा बावुमा इस मैच से भी बाहर हैं और उनकी टीम टीम की कमान एडन मार्करम के हाथों में ही है. अफ्रीकी टीम में एक बदलाव हुआ है. लुंगी एनगिडी बाहर हैं तो उनकी जगह लिजाड विलियम्स की एंट्री हुई है. जबकि बांग्लादेशी टीम में शाकिब अल हसन आए हैं.


दूसरी तरफ बांग्लादेश की टीम ने जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की थी. लेकिन इसके बाद टीम को हार की हैट्रिक मिली और टीम ने इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ मैच गंवा दिया.

 

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड की बात करें तो दोनों के बीच वनडे में कुल 24 बार टक्कर हुई है. अफ्रीकी टीम 18-6 से आगे है. वहीं वर्ल्ड कप में दोनों टीमें 4 बार एक दूसरे से भिड़ी हैं और साउथ अफ्रीका ने दो और बांग्लादेश ने दो मुकाबले जीते हैं.बता दें कि बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका को साल 2009 और 2019 वर्ल्ड कप में मात दी थी. 
 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

 

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद

 

दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वैन डर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, जेराल्ड कोएट्सीज, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लिजाड विलियम्स

 

ये भी पढ़ें:

जिस बल्लेबाज ने पाकिस्तान के जबड़े से छीनी जीत, बाबर आजम ने अंत में उसी को दिया खास तोहफा, तस्वीर आई सामने

पाकिस्तान को पीटकर अफगान खिलाड़ियों ने लगाए 'अल्लाह हू अकबर' के नारे, 2009 में डेब्यू करने वाला खिलाड़ी था सबसे आगे, VIDEO

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share